woman becomes pregnant while already pregnant
woman becomes pregnant while already pregnant किसी भी महिला के लिए प्रेग्नेंट होना बेहद ही खुशी की बात होती है.लेकिन एक महिला अगर प्रेग्नेंसी के दौरान दोबारा प्रेग्नेंट हो जाए तो है ना हैरानी की बात. टेक्सस में रहने वाली कैरा विनहोल्ड (Cara Winhold) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. हाल ही में कैरा विनहोल्ड ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया है. लेकिन ये बात हैरान करने वाली है कि कैरा विनहोल्ड ने दोनों बच्चों को अलग-अलग टाइम पर कंसीव किया है. अब कैरा विनहोल्ड की प्रेग्नेंसी दुनिया भर में वायरल हो रही है. बता दें कि कैरा का इससे पहले 3 बार मिसकैरेज हो चुका है. इसलिए कैरा के लिए ये प्रेग्नेंसी बेहद ही खास थी.
इस तरह की प्रेग्नेंसी की मेडिकल टर्म में सुपरफेटेशन (Superfetation) प्रेंग्नेंसी कहते हैं. जिसमें कोई महिला पुरानी प्रेग्नेंसी के दौरान ही दोबारा कंसीव कर लेती है. कैरा के लिए भी अपनी प्रेग्नेंसी पर यकीन कर पाना मुमकिन नहीं था. कैरा ने दोबारा कसींव करने वाली बात पर डॉक्टर से सवाल पूछा तब डॉक्टर ने बताया कि ऐसा दो बार ओव्यूलेट करने से हुआ है. यानी कैरा ने एक ही समय पर एग्स रिलीज किया लेकिन एग के फर्टिलाइज होने का समय एक हफ्ते बाद का था.
बता दें कि कैरा की पहली प्रेग्नेंसी पिछले साल फरवरी में हुई थी और उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी अगले ही महीने हो गई. कैरा ने अपने दोनों बेटों को 6 मिनट के अंतराल पर जन्म दिया. कैरा इसे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा चमत्कार मान रही हैं. कैरा ने दो बेटों को जन्म दिया है.