
क्या हो जब आप अपने बेडरूम में आराम से सो रहे हों और खिड़की से कोई आपको झांकता हुआ नजर आए? कुछ ऐसा ही हुआ चीन के चेंगदू शहर में रहने वाली एक महिला के साथ, जब दो पुरुष खिड़की साफ करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें सोते समय न्यूड देख लिया. इस घटना के बाद महिला मानसिक रूप से इतनी प्रभावित हुई कि उन्हें डिप्रेशन और एंग्जायटी हो गई. पीड़िता के पति ने अब इस मामले में सार्वजनिक माफी और उचित मुआवजे की मांग की है.
खिड़की पर दिखे अजनबी, पत्नी की चीख सुन पहुंचे पति
महिला के पति चेंग ने बताया, “मेरी पत्नी सो रही थीं, उस समय कमरे की लाइट ऑन थी और खिड़की पर पर्दा नहीं था. अचानक उन्होंने चीखना शुरू किया. जब मैं वहां गया, तो देखा कि खिड़की के बाहर दो कर्मचारी खड़े थे और अंदर झांक रहे थे.” घटना के बाद तुरंत खिड़की के पर्दे खींचे गए, लेकिन तब तक महिला सदमे में जा चुकी थी.
प्रॉपर्टी मैनेजमेंट ने नहीं दी थी सफाई की जानकारी
चेंग दंपति का आरोप है कि उन्होंने पहले ही प्रॉपर्टी मैनेजमेंट से कहा था कि खिड़की सफाई की सटीक तारीख और समय उन्हें पहले से बता दी जाए.
महिला ने बताया, “हमें केवल बताया गया कि 21 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच दिन में सफाई होगी. हमने दो बार कहा था कि सफाई से पहले हमें बताया जाए.''
चेंग ने बताया, “हमने सार्वजनिक माफी और उचित मुआवजे की मांग की. लेकिन उनकी तरफ से केवल एक वर्कर को फल का टोकरा लेकर भेजा गया. मेरी पत्नी की मानसिक स्थिति पर कोई चिंता नहीं जताई गई.”
मैनेजमेंट ने की रेंट में कटौती
घटना को लेकर जब सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई तो अपार्टमेंट मैनेजमेंट की तरफ से रेंट में 600 युआन प्रति माह की छूट देने का प्रस्ताव दिया गया. हालांकि चेंग ने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “हम 10,000 युआन का किराया दे सकते हैं. यह 600 युआन की छूट हमें चुप कराने की कोशिश है. हम संतुष्ट नहीं हैं.”
महिला के अधिकारों की रक्षा की मांग
कपल की मांग है कि प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और मानसिक पीड़ा के लिए उचित मुआवजा दे. सोशल मीडिया पर भी लोग इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए महिला के साथ न्याय की मांग कर रहे हैं.