scorecardresearch

Russia Ukraine War: जंग के 119 दिन हुए पूरे, पूर्वी यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूस ने मचाई तबाही

आज रूस-यूक्रेन जंग के 119 दिन पूरे हो गए हैं. यूक्रेन के कई इलाकों में रूसी फौजें एक के बाद एक लगातार गोले बरसा रही है. इन दिनों रूस की नजर यूक्रेन के ईस्ट, सेंट्रल और साउथ के इलाकों पर है. ये यूक्रेन के वो इलाके हैं जो रूसी बॉर्डर से सटे हुए हैं. रूस का दावा है कि उसके सिपाहियों ने यूक्रेन के पूरब में खारकीव और इजियम को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इन इलाकों में उसके लड़ाके रूसी सिपाहियों को जमकर टक्कर दे रहे हैं.

Today 119 days of Russia-Ukraine war have been completed. Russian troops are continuously raining shells one after the other in many areas of Ukraine. These days Russia's eyes are on the areas of East, Central and South of Ukraine. These are the areas of Ukraine which are adjacent to the Russian border.