scorecardresearch

Russia Ukraine War: 117 दिन बाद भी रूस-यूक्रेन में जारी है जंग, NATO देश कर रहे हैं जेलेंस्की की मदद

यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. 24 फरवरी 2022 को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ ऐलान-ए-जंग किया था. जब जंग शुरु हुई तो युक्रेन के पास सिर्फ मुट्ठीभर सैनिक थे, उनका हौसला था और चंद हथियार थे. वक्त के साथ जंग घातक होती गई और साथ ही, यूक्रेन के सैनिकों का हौसला भी बढ़ता गया. वहीं, हथियारों के लिए अमेरिका से लेकर तमाम NATO देशों ने उनकी मदद की और आज भी कर रहे हैं.

Ukraine-Russia War: On 24 February 2022, Russian President Putin declared war against Ukraine. When the war started, Ukraine had only a handful of soldiers, their courage and few weapons. With the passage of time, the war became deadly and at the same time, the morale of the Ukrainian soldiers also increased. At the same time, all the NATO countries from America to the weapons helped them and are doing so even today.