मनोरंजन

मां के साथ Twinnig करती नजर आईं काजोल की बेटी न्यासा...फैंस पूछने लगे - बॉलीवुड में कब होगा डेब्यू

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • Updated 3:15 PM IST
1/5

न्यासा देवगन और काजोल को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, NMACC गाला के उद्घाटन के मौके पर देखा गया. आइए नजर डालते हैं.

2/5

इस दौरान न्यासा ने सिल्वर गाउन पहन रखा था. न्यासा की इस एंट्री ने सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया. आम दिनों में बेहद नार्मल लगने वाली न्यासा सिल्वर गाउन में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.

3/5

तस्वीरों में न्यासा ने अपनी मां काजोल का हाथ थामा हुआ है और दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग भी नजर आ रही है. 

4/5

उनके साथ काजोल भी सिल्वर कलर की ड्रेस में ट्विनिंग करती नजर आईं. काजोल ने एक आइवरी स्टेटमेंट ड्रेस पहनी थी जिसमें वो काफी आकर्षक लग रही थीं.

5/5

मां-बेटी ने जबरदस्त एक्सप्रेशन के साथ पोज दिया. वहीं काजोल को लेकर एक यूजर ने कमेंट किया-‘आपकी हंसी हम सुन पा रहे हैं.’ न्यासा की तस्वीरें देखने के बाद फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि वह बॉलीवुड में डेब्यू कब करेंगी.

लेटेस्ट फोटो