रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को शानदार अंदाज में, सितारों की मौजूदगी के साथ सेलिब्रेट किया गया. फाइनल में कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस सीजन के विजेता टीवी एक्टर गौरव खन्ना रहे, जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं.
घर से बाहर आते ही गौरव खन्ना ने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए ANI से कहा, "मैं इस जर्नी को अपने सभी फैंस को डेडिकेट करना चाहूंगा, क्योंकि उनके बिना यह संभव नहीं था. हर वह इंसान जो रोज सुबह 8 बजे काम पर जाता है और रात 9 बजे घर लौटता है, यह जीत उसकी भी है. लोग मुझसे सवाल करते रहे, ताने मारते रहे, जैसा कि एक आम आदमी की जिंदगी में होता है. बॉस और साथी भी बार-बार सवाल करते हैं, फिर भी वह आगे बढ़ता है. मेरी यात्रा भी बिल्कुल वैसी ही रही, और मैं खुश हूं कि मैं एक सामान्य इंसान हूं."
अब तक आप बिग बॉस में गौरव के शानदार सफर का हिस्सा रहे हैं. लेकिन आइए आज आपको ले चलते हैं बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा के खूबसूरत घर के अंदर.
गौरव का घर अंदर से बेहद आलीशान और मॉडर्न है. वह अपनी पत्नी के साथ यहां रहते हैं. दोनों अकसर सोशल मीडिया पर अपने घर का मिनी टूर शेयर करते रहते हैं.
उनके घर का एंट्री गेट बहुत खूबसूरती से सजाया गया है. एंट्रेंस एरिया एस्थेटिक और प्यारा है, जिसकी तस्वीरें गौरव पहले भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं.
उनका बेडरूम भी शानदार है, जो विंटेज और क्लासी थीम पर बना है. यह थीम बेहद शांत और सुंदर माहौल देती है.
वहीं, उनका लिविंग रूम रंगों से भरा हुआ है. यहां हल्के और पेस्टल रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जो पूरे स्पेस में एक फ्रेश और पॉजिटिव वाइब देता है.
गौरव की बालकनी में ढेर सारे पौधे लगे हैं. ज्यादातर इंडोर प्लांट्स हैं, जो हवा को फिल्टर कर घर के अंदर ताजी और साफ हवा बनाए रखते हैं.