मनोरंजन

इन 7 सेलिब्रिटीज ने नहीं की है शादी....किसी की उम्र 60 तो किसी को 40 में भी नहीं मिला प्यार

gnttv.com
  • 19 नवंबर 2025,
  • Updated 3:38 PM IST
1/8

यह उन सेलिब्रिटीज़ के नाम हैं जिन्होंने अपने लंबे, सफल और चमकदार करियर में शादी नहीं की. हालांकि इन सितारों का नाम बॉलीवु़ड के कुछ ऐसे दिग्गज सितारों में शामिल है जिनके पास सफलता, दौलत और शोहरत की कमी नहीं है. इसके बावजूद जीवनभर अकेले रहने का फैसला किया है और अभी तक शादी नहीं की है. 

2/8

सलमान खान ने कई इंटरव्यूज़ में कहा है कि उन्हें अब तक 'सही समय और सही व्यक्ति' नहीं मिला. वह कहते हैं कि उनकी लव लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही और रिश्ते सफल नहीं रहे, इसलिए वह शादी का फैसला टालते गए.

3/8

भारत रत्न लता मंगेशकर ने अपना पूरा जीवन संगीत और परिवार की जिम्मेदारियों को समर्पित कर दिया. उन्होंने इस बारे में एक बार बात करते हुए कहा, भाई-बहनों की देखभाल और लगातार काम के चलते उनके पास शादी के लिए समय ही नहीं बचा.

4/8

तब्बू ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि जीवन में सही साथी न मिलने की वजह से उन्होंने शादी नहीं की. उन्होंने इंटरव्यू में मज़ाक में यह भी कहा कि अजय देवगन और नागार्जुन को वह इतना पसंद करती थी कि तब्बू को अजय और नागार्जुन के जैसा दोबारा कोई नहीं मिला. हालांकि उन्होंने यह बात मजाक में कही थी. 

5/8

अभय देवल, धर्मेन्द्र के भंजे हैं और बॉलिवुड में आज अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं. अभय बताते हैं कि शादी एक अच्छी चीज है पर शादी का कॉनसेप्ट उनके लिए नहीं है. अभय देवल अपना ज्यादा वक्त अमेरिका में बिताते हैं.

6/8

छावा के एक्टर अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना के बेटे हैं और अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. 90 के दशक में भी फैंस के दिलों पर राज कर चुके हैं और अब अपनी बॉलिवु़ड में दोबारा पहचान बना रहे हैं. एक्टर अपने जीवन को बहुत प्रइवेट रखते हैं. अक्षय सिर्फ शूटिंग के टाइम पर ही सेट पर नजर आते हैं. अक्षय अपना ज्यादा टाइम अपने फार्म हाऊस पर बिताते हैं. 

7/8

मिस यूनिवर्स रही सुष्मिता सेन ने दो बच्चियों को गोद ले रखा है पर शादी नहीं की हैं. सुष्मिता ने कभी बॉलिवुड में सिंगल मदर को ट्रेंड करवाया था.

 

8/8

सुरैया अपने जमाने में बॉलिवुड की बड़ी और दिग्गज एक्ट्रेस और गायक में से एक थी. पुराने रिपोर्स बताते हैं कि सुरैया का परिवार लव मैरेज के खिलाफ था. सुरैया देवानंद से शादी करना चाहती थीं. लेकिन सुरैया की नानी ने सुसाइ़ड करने की धमकी दे डाली जिसके कारण एक्ट्रेस ने फिर कभी किसी और से शादी नहीं की.

लेटेस्ट फोटो