मनोरंजन

Rakshabandhan को और भी खास बना देंगी ये फिल्में और सीरीज, भाई-बहनों के साथ मिलकर देखें

निशा डागर तंवर
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अगस्त 2022,
  • Updated 3:16 PM IST
1/5

इस फिल्म को अपने परिवार के साथ बैठकर आप कभी भई देख सकते हैं. खासकर कि अपने भाई-बहनों के साथ. इस फिल्म में भाई-बहन के रिश्ते की खूबसूरती को बाखुबी दिखाया गया है. फिल्म में रणवीर सिंह ने कबीर तो प्रियंका चौपड़ा ने कबीर की बहन, आयशा का किरदार निभाया है. (फोटो: IMDb)

2/5

यह फिल्म जब रिलीज़ हुई तो शायद अपने समय से आगे थी. लेकिन आज भी इस फिल्म से आप रिलेट कर सकते हैं. यह एक प्यारी फिल्म है जो दिखाती है कि भाई-बहन के रिश्ते कैसे होते हैं. यह निखिल और उसकी बहन अनामिका की कहानी है. जब सारी दुनिया, यहां तक कि निखिल के माता-पिता भी उससे मुंह मोड़ लेते हैं, तब भी अनामिका उसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर खड़ी रहती है. (Photo: Prime Video)

3/5

दो छोटे भाई-बहनों की यह कहानी हर उम्र के लोगों को कुछ न कुछ सिखाती है. फिल्म में स्कूल जाने वाली भाई-बहन की जोड़ी है जो एक-दूसरे की ताकत हैं.  भाई-बहन का बंधन इस प्यारी-सी कहानी का केंद्र बिंदु है. जो कभी आपको हंसाएगा तो कभी आपकी आंख भर आएगी. कहानी मुश्किल समय में भी मासूमियत और मस्ती से भरी है. (Photo: Prime Video)

4/5

टीवीएफ की इस वेब सीरीज में तीन भाई-बहन एक रोड ट्रिप पर जाते हैं. और कई मुश्किलों का सामना करने के बावजूद एक साथ रहते हैं. सुमीत व्यास द्वारा निभाए गए बड़े भाई को शो में गंभीर और अधिक जिम्मेदार के रूप में दिखाया गया है, जबकि अमोल पाराशर का किरदार सबसे छोटे भाई का है. जो मज़ेदार है और लाड़-प्यार में रहा है. दोनों अपनी बहन मानवी गगरू से बेहद प्यार करते हैं और यह रोड ट्रिप उनके बंधन को और मजबूत करता है. (Photo: MX Player)

5/5

यह वेब सीरीज दिखाती है कि मुश्किल कोई भी हो आपका परिवार आपकी सबसे बड़ी ताकत होता है. परिवार और आपस के रिश्ते इस सीरीज की खूबसूरती हैं. सीरीज में परिवार की खुशियां, दुख-दर्द और स्ट्रग्ल की रियलिटी को दिखाया गया है. इस सीरिज को यूट्यूब पर देखा जा सकता है.  (Photo: YouTube)