यह पूरा हफ्ता OTT लवर्स के लिए एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस से भरपूर होने वाला है. जानें Netflix, ZEE5, JioCinema, Hotstar और अन्य प्लेटफॉर्म पर इस वीकेंड कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है.
1. रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब
एक नई वेब सीरीज है, जिसमें मोहम्मद जीशान अय्यूब और मनव कौल मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज कश्मीर के पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब की सच्ची कहानी से प्रेरित है.
रिलीज डेट- 9 दिसंबर
कहां देखें- Sony LIV (OTTplay Premium)
2. साइमन कॉवेल: द नेक्स्ट एक्ट
यह डॉक्यू-सीरीज़ साइमन कॉवेल की उस यात्रा को दिखाती है जिसमें वह एक नई हिट बॉय बैंड बनाने की कोशिश करते हैं. इस फिल्म में उनकी टैलेंट खोजने वाली विरासत को आगे बढ़ाता दिखाया गया है.
रिलीज़ डेट- 10 दिसंबर
कहां देखें- Netflix
3.सुपरमैन
यह 2025 की एक सुपरहीरो फिल्म है जो डीसी कॉमिक्स के मशहूर किरदार सुपरमैन पर आधारित है. जेम्स गन द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म नए डी सी यूनिवर्स की पहली फिल्म है. डेविड कोरेन्सवेट इसमें सुपरमैन की भूमिका में हैं. उनके साथ रैचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, एडी गाथेगी, एंथनी कैरिगन, नाथन फिलियन और इसाबेला मर्सेड जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
रिलीज डेट-11 दिसंबर
कहां देखें- JioHotstar (OTTplay Premium)
4.साली मोहब्बत
साली मोहब्बत एक हिंदी ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसे तिस्का चोपड़ा ने अपने निर्देशन की पहली फिल्म के रूप में लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
रिलीज़ डेट- 12 दिसंबर
कहां देखें- ZEE5 (OTTplay Premium)
5.बैडली इन लव
यह एक अनोखा जापानी रियलिटी रोमांस शो है, जहां 11 सुधरे हुए 'ट्रबलमेकर' एक पहाड़ों के बीच बने एक अलग-थलग स्कूल में साथ रहते हैं. यहां उन्हें अपने पुराने रवैये को छोड़कर, दबे हुए भावनाओं का सामना करना पड़ता है. इसी दौरान उनकी जिदगी में कई रिश्ते बनते हैं. शो काफी हद तक बिखरा हुआ, भावुक, अव्यवस्थित लेकिन बेहद ईमानदार है. एक ऐसा सामाजिक प्रयोग जो अपने इरादों से कहीं ज्यादा सच बाहर लाता है.
रिलीज डेट- 12 दिसंबर 2025
कहां देखें- Netflix
6. कांथा
1950 के दशक के मद्रास पर आधारित कांथा की कहानी एक सुपरस्टार उनके गुरु अय्या बीच बढ़ते अहंकार और टकराव के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों के बीच यह मनमुटाव तब खतरनाक मोड़ ले लेता है जब उनकी फिल्म के सेट पर एक भयावह घटना होती है और दोनों ही उस मामले के मुख्य संदिग्ध बन जाते हैं. भाग्यश्री बोर्से इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं.
रिलीज़ डेट- 12 दिसंबर 2025
कहां देखें: Netflix
7.मैन VS बेबी
इस नई कॉमेडी फिल्म में रोवन एटकिंसन अपने मशहूर किरदार में लौटे हैं. जब वह एक शानदार पेंटहाउस में शांत क्रिसमस मनाने की योजना बना रहे थे, तो उनकी जिंदगी एक पल में बदल जाती है. उन्हें एक बेघर बच्चे की देखभाल करनी पड़ जाती है. इस कहानी में हंसी मजाक, बढ़ती गड़बड़, और एटकिंसन की फिजिकल कॉमेडी का संगम देखने को मिलेगा.
रिलीज़ डेट- 11 दिसंबर 2025
कहां देखें- Netflix