मनोरंजन

एडवेंचर, सस्पेंस से लेकर रियलिटी शोज तक, OTT पर इस वीक देखें ये दमदार सीरीज और फिल्में

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • Updated 4:04 PM IST
1/5

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अगर आप घर बैठकर अपनी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ नया और अलग देखना चाहते हैं तो इस वीक आपके लिए ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. 

2/5

कहां देखें- नेटफ्लिक्स
कब देखें- 6 अप्रैल

आईआरएल: इन रियल लव" डेटिंग रियलिटी शो है. इसे आप 6 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. ये सिंगल्स को अपने दिल की इच्छाओं को एक्सप्लोर करने का मौका देगा, इसमें रणविजय और गौहर उनकी मदद करते दिखाई देंगे. 

3/5

कहां देखें- नेटफ्लिक्स
कब देखें- 7 अप्रैल

चुपा फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है, जिसमें एक लड़के की कहानी दिखाई गई है. जोनास क्वारोन इसके निर्देशक हैं और क्रिस कोलंबस इसके प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म को आप 7 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

4/5

कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो
कब देखें- 7 अप्रैल

जुबली वेब सीरीज में कुल 10 एपिसोड हैं, इसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. यह प्यार की पराकाष्ठा को बयान करती वेब सीरीज है, जहां लोग अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. इस सीरीज को आप 7 अप्रैल से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

5/5

कहां देखें- नेटफ्लिक्स
कब देखें- 8 अप्रैल

थाई फिल्म हंगर 8 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसका डायरेक्शन Sitisiri Mongkolsiri ने किया है. 

लेटेस्ट फोटो