मनोरंजन

OTT Releases This Week: वीकेंड में नहीं होंगे बोर, घर बैठे ओटीटी पर देखें ये फिल्में और सीरीज

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • Updated 4:01 PM IST
1/6

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, फर्रे और ये मेरी फैमिली सीजन 3 सहित कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, अमेजन मिनीटीवी, ZEE5 और डिज्नी + हॉटस्टार जैसे प्लेटफार्मों पर रिलीज हो रही हैं.

2/6

ये मेरी फैमिली
ये शो मिडिल क्लास फैमिली की लाइफ को दिखाता है. इसमें जूही परमार, राजेश कुमार, अंगद राज लीड रोल में हैं. ये सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम  हो रही है.

3/6

रिप्ले
छोटे-मोटे घोटालों में फंसे टॉम रिप्ले को अचानक इटली जाने का मौका मिलता है. उसका काम डिकी ग्रीनलीफ़ को अपने पिता की कंपनी में काम करने के लिए राजी करना है. इसमें Andrew Scott, Johnny Flynn लीड रोल में हैं. ये सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

4/6

फैमिली आज कल
फैमिली आज कल में अपूर्व अरोड़ा, सोनाली सचदेव, दिवंगत नितेश पांडे, प्रखर सिंह और मसूद अख्तर हैं. ये सीरीज 3 अप्रैल से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. 

5/6

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
आर्यन यूएस ट्रिप पर जाता है, जहां उसकी मुलाकात सिफ्रा से होती है, उसे उससे प्यार हो जाता है. बाद में, उसे पता चला कि वह एक रोबोट है. इस फिल्म में शाहिद कपूर, कृति सेनन लीड रोल में हैं. साई फाई फिल्म Amazon Prime Video पर रिलीज हो चुकी है.
 

6/6

फर्रे
फर्रे एक अनाथ लड़की नियति की कहानी है, जो स्कॉलरशिप के जरिए बड़े स्कूल में दाखिला पाती है. उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब जब वो अमीर क्लासमेट को चीटिंग कराते हुए पकड़ी जाती है. फर्रे जी5 पर रिलीज हो चुकी है.

लेटेस्ट फोटो