एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने फिल्ममेकर राज निदिमोरु (Raj Nidimouru) से शादी कर ली है. सामंथा ने कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में बेहद सादे और आध्यात्मिक माहौल में सात फेरे लिए.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में सामंथा और राज को लिंगा भैरवी के सामने रिंग एक्सचेंज करते देखा जा सकता है. सामंथा ने कैप्शन में सिर्फ 01.12.2025 और सफेद दिल वाले इमोजी लिखकर इस खास दिन को यादगार बना दिया. एक तस्वीर में राज सामंथा की उंगली में अंगूठी पहनाते नजर आए, जबकि दूसरी में सामंथा उनका हाथ थामे अपनी खूबसूरत रिंग फ्लॉन्ट करती दिखीं.
शादी की पारंपरिक रस्मों की तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें दोनों आरती लेते और देवी-देवताओं के आगे झुकते दिखे. फूलों से सजे दरवाजे से गुजरते हुए दोनों की मुस्कुराती हुई तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया. शादी में राज ने सफेद कुर्ता और बेज नेहरू जैकेट पहनी, जबकि सामंथा लाल-गोल्ड की क्लासिक साड़ी और फूलों से सजे बालों में बेहद खूबसूरत दिखीं.
सोशल मीडिया पर उनके शादीशुदा होने की खबर आते ही इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने बधाइयों की बाढ़ लगा दी. अनुपमा परमेस्वरन, निमरत कौर, डिंपल हयाती सहित कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में कपल को शुभकामनाएं दीं. फैन्स भी इस खबर से बेहद खुश नजर आए.
सामंथा और राज की डेटिंग की चर्चा 2024 की शुरुआत में ही शुरू हो गई थी. दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन कई बार उन्हें साथ देखा जाने लगा था. खास बात यह रही कि राज ने अपनी पहली पत्नी श्यामली डे से अलग होने की जानकारी सार्वजनिक रूप से नहीं की थी, जबकि सामंथा 2021 में नागा चेतन्या से अलग हो चुकी थीं.