IPL 14 के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है, जिसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुआ. मैच में सबकी नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर थीं. धोनी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने विरोधी टीम को 20 रनों से परास्त कर दिया और साबित कर दिया कि धोनी, पिच पर सुपरस्टार हैं. चेन्नई के 3 बल्लेबाज़ खाता तक नहीं खोल पाए और महज 7 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते 3 विकेट खो दिए थे. मुंबई की धारदार गेंदबाजी के आगे चेन्नई का मिडिल ऑर्डर हांफ रहा था और अब चेन्नई फैंस की उम्मीदें सुरेश रैना पर आ टिकी थीं लेकिन उनका सफर भी 4 रन पर सिमट गया. कैसे फिर मिली जीत, देखें वीडियो.
Chennai Super Kings have begun the 2nd leg of IPL 2021 with a 20-run win over Mumbai Indians. MS Dhoni's men go back to the top of the points table. How Mahendra Singh Dhoni's team defeated Mumbai Indians, in this video we discussed. Watch the full video.