दिल्ली में पॉल्यूशन अब बहुत बड़ी समस्या बन चुका है. ये दिल्लीवालों का स्वास्थ्य तो बिगाड़ ही रहा है. साथ में बच्चों की पढ़ाई और शहर की आर्थिक सेहत पर भी इसका बुरा असर दिखने लगा है. एक देश जब विश्व स्तर पर सुपर पॉवर बनने की कोशिश में जुटा हो, तब राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के ऐसे हालात देश के प्रति अंतर्राष्ट्रीय सोच को कहीं न कहीं प्रभावित करने लगते हैं. खास तौर पर दुनिया भर से आने वाले पर्यटक और इन्वेस्टर इससे जरूर प्रभावित होते हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने इस बार की सर्दियों के लिए प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान अभी से तैयार कर लिया है.
Air pollution is big trouble for the national capital Delhi. Pollution has a bad impact on education and cities' financial situation. India is struggling for becoming a superpower. The tourism sector is also affected by pollution. Delhi government is preparing its winter action plan. Watch the video for more information.