सेहत

Lip Care Tips: सर्दियों में होंठ फटने से कैसे बचाएं?

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • Updated 3:32 PM IST
1/4

सर्दी के मौसम में होंठ फटने की समस्या से कुछ घरेलू उपाय अपनाकर बचा जा सकता है. सर्दी में होंठ से लेकर पांव तक की स्किन फटने लगती है और ड्राई हो जाती है. होंठ फटने से बचाने के लिए कई तरह के लिप बाम आते हैं. जिससे होंठ काले हो जाते हैं. चलिए आपको कुछ घरेलू उपाए बताते हैं, जिससे आप होंठ फटने की समस्या से निजात पा सकते हैं.

2/4

होंठ फटने से बचने के लिए सरसों का तेल हथेली में लेना है और इसे रात में सोने से पहले नाभि पर लगाना है. नाभि पर तेल लगाने से होंठ मुलायम होते हैं. ऐसा एक हफ्ता करने से इसका असर दिखेगा.

3/4

होंठ फटने से बचने के लिए सरसों के तेल की जगह घी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको नाभि में लगाने से होंठ मुलायम और गुलाबी होते हैं. घी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. इससे स्किन की ड्राईनेस खत्म होती है.

4/4

होंठ फटने से बचने के लिए लिप बाम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन ज्यादा केमिकल वाले बाम इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. इससे स्किन को नुकसान होता है.