पंडित जी - बेटी, सावन में शिव जी का ध्यान करो.
लड़की - कर रही हूं पंडित जी.
तभी Whatsapp पर DP ब्लैक एंड वाइट चल रही है.
पति - तुम इस सावन भी सोमवार का व्रत क्यों कर रही हो?
अब तो हमारी शादी हो चुकी है.
पत्नी - अगले जन्म के लिए.
पति - अगले जन्म में भी मेरा ही जीना हराम करेगी पगली.
पत्नी - नहीं, भगवान को याद दिलवा रही हूं कि जो दे दिया सो दे दिया,
अब अगले जन्म में कुछ अच्छा देना.
(पत्नी से पंगा नहीं)
सावन की बारिश रोमांटिक मूवी की तरह होती है
जिसमें साथ काम करने वाली लड़की हीरोइन,
ट्रैफिक जूनियर आर्टिस्ट, ऑफिस एक्शन सीक्वेंस
और बॉस विलेन लगता है.
बॉस- सावन में सबकुछ कितना हरा-भरा दिखता है न
एम्पलाई- हां सर, सिवाय सैलरी के.
लड़की - इस सावन व्रत कर रही हूं.
लड़का - किसके लिए
लड़की - खुद के लिए, ताकि सावन में व्रत करके jaw line
अच्छी हो जाए.
भाई - इतना सज-धज के भगवान के दर्शन करने जाती हो
या भगवान को दर्शन देने?
बहन - भगवान को याद दिलवाने जाती हूं,
लाली- लिपिस्टिक का खर्चा देखते रहना.
पत्नी - सावन में सांप का दर्शन करना शुभ होता है
पति - मैं तो 12 महीने करता हूं
पत्नी - अच्छा कहां?
पति - घर में ही एक है,
जो फुंकारती भी है और काटती भी नहीं.
पत्नी – मतलब?
पति – “मतलब छोड़ो. दूध लाऊं पियोगी?”