अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन समय की कमी के कारण प्लान को अधूरा छोड़ दे रहे हैं तो हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां बेहद कम खर्च में और मात्र एक से दो दिन में घूम के आया जा सकता है. (Weekend Getaways From Delhi) पुरे सप्ताह काम करने के बाद माइंड को रिफ्रेश करने की भी जरूरत होती है. ऐसे में ये डेस्टिनेशन्स आपके वीकेंड को यादगार बना देगा. भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए आपको कुछ हिल स्टेशनों के बारे में भी बताएंगे जो है तो दिल्ली के पास लेकिन वहां का मौसम देखकर आपको वापस आने का मन नहीं करेगा. तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में.
ऋषिकेश-
अगर आपको सप्ताह में दो दिन की छुट्टी मिलती है यानी आपका वीकेंड 2 दिनों का होता है तो ऋषिकेश आपके लिए बेहतरीन जगह हो सकता है. यहां आप गंगा किनारे बैठकर पहाड़ों की खूबसूरती को निहार सकते हैं, जो आपको सुकून का एहसास कराएगा. यहां आप हाइकिंग कर सकते हैं, रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं. गर्मी के समय में आपके लिस्ट में ऋषिकेश तो होना ही चाहिए. दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 256 किलोमीटर की है. ऐसे में आप कुछ घंटों में ही दिल्ली से ऋषिकेश पहुंच जाएंगे. चलिए बताते हैं कि वहां जाने के लिए क्या-क्या ऑप्शन है.
अगर आप जल्दी पहुंचना चाहते हैं तो हवाई मार्ग से जा सकते हैं. इसके लिए आपको दिल्ली से जॉलीग्रेंट पहुंचना पड़ेगा. वहां से टैक्सी लेकर ऋषिकेश पहुंच सकते हैं. इसके आलावा ट्रेन, रोडवेज बस या अपनी गाड़ी से भी जा सकते हैं. कोशिश करें कि रात में निकलें. ताकि ट्रैफिक से सामना न हो और चिलचिलाती धूप से भी बचाव हो. यहां घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से अक्टूबर माना जाता है.
मसूरी-
मसूरी पूरी दुनिया में बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए फेमस है. ऐसे में आपको यहां एक बार जरूर जाना चाहिए. दिल्ली से मसूरी की दूरी 289 किमी है. ऐसे में आप वीकेंड पर आराम से 2 दिन में घूम के आ सकते हैं. यहां आप मोसी फॉल्स, गन हिल, केम्प्टी फॉल्स और मसूरी झील की खूबसूरती देख सकते हैं. गर्मी के समय में घूमने जाने के लिए मसूरी अच्छा विकल्प हो सकता है.
नैनीताल-
अगर आपको बर्फ़बारी देखनी है तो नैनीताल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.हालांकि इसके लिए आपको दिसंबर से जनवरी के आसपास जाना चाहिए. लेकिन अगर आप गर्मी में जाने की सोच रहे हैं तो यहाँ प्राचीन झीलें, ऊंचे पेड़ों से भरी ढलानें और साफ आसमान आपके वीकेंड को यादगार बना देगा. दिल्ली से नैनीताल 296.6 किमी दूर है तो वीकेंड पर आप यहां जाने का प्लान जरूर बना सकते हैं.
देहरादून-
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी लोग गर्मी के समय में घूमने जाते हैं. दिल्ली से देहरादून की दूरी 270 किलोमीटर की है. ऐसे में यह आपके लिस्ट में जरूर होना चाहिए. देहरादून में जाकर आप सुकून से अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं. यहां आप ट्रैकिंग, कैंपिंग और हाइकिंग के अलावा सेंट्रल ब्रेल प्रेस, रॉबर्स केव, राजाजी नेशनल पार्क, तपोवन, मालसी डियर पार्क,संतला देवी मंदिर, टपकेश्वर मंदिर और वन अनुसंधान संस्थान घूम सकते हैं.
ताजमहल-
ताजमहल को देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं. ताजमहल को विश्व का आठवां अजूबा ऐसे ही नहीं कहा गया है. जब आप इसको करीब से देखेंगे तो इसकी खूबसूरती को निहारते रह जाएंगे. दिल्ली से 215 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आगरा के ताजमहल को आपने अगर अब तक नहीं देखा तो समझिए कुछ नहीं देखा. यहां आप वीकेंड पर जा सकते हैं और घूम कर वापस भी आ सकते हैं.