दिल्ली की सर्दी पूरे देश में मशहूर है.फिल्मी गानों तक में इसका जिक्र हुआ है.ठिठुरन पैदा करने वाली सर्दी राजधानी में दस्तक देने को तैयार है. मौसम विभाग का अनुमान है कि चंद रोज में पारा गोते लगाएगा और दिल्ली में सर्दी को बढ़ाएगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 नवंबर से पारा गिरने लगेगा. अगले कुछ दिन में न्यूनतम तापमान10 डिग्री तक पहुंच जाएगा. 12 नवंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रह सकता है. 13 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का आनुमान है. 14 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है और 15 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है, तो आप भी अपने गर्म कपड़ों के साथ सर्दी का स्वागत करने को हो जाइए तैयार. चाय पर चर्चा में देखें देश की प्रमुख बड़ी खबरें.
Cold is ready to knock in the capital Delhi. The Meteorological Department has forecast that the mercury will start falling from November 12. The minimum temperature will reach 10 degrees in the next few days. Watch the video to know more.