scorecardresearch

भारत वापस लौटी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी स्थापित, देखें

1913 में चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति करीब 100 साल बाद भारत वापस आ गई है. मां अन्नपूर्णा की ये प्रचीन प्रतिमा 18वीं शताब्दी की मानी जाती है. मां अन्नपूर्णा कुछ ही दिनों में काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित होंगी और ये लम्हा हर भारतवासी के लिए खास होगा. ये मूर्ति भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी है जिसे अब धूमधाम से काशी विश्वनाथ तक पहुंचाया जाएगा. ये प्रतिमा उत्तर प्रदेश के कई शहरों की यात्रा करते हुए वाराणसी पहुंचेगी, जहां 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ धाम में इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. देखें लंचटाइम.

A Goddess Annapurna idol that was stolen in 1913 is all set to be installed back in Kashi Vishwanath Temple of Varanasi. The statue was recently returned back to India by Canada. The statue will be installed in Kashi Vishwanath Temple on November 15. Watch this episode.