scorecardresearch

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक का दावा, उनकी लड़ाई में मुख्यमंत्री और पवार का समर्थन

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक दावा किया कि उनकी लड़ाई में मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार का समर्थन है. बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस में नवाब मलिक ने एनसीबी के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किया है, वो लगातार समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं. मलिक ने दावा किया कि इस लड़ाई में सीएम उद्धव ठाकरे का समर्थन है. साथ ही नवाब मलिक ने गुजरात में मिले ड्रग्स पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा- एनसीबी और एनआईए से इसकी जांच कराई जाए. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Maharashtra government minister Nawab Malik claimed that he has the support of Chief Minister and NCP chief Sharad Pawar in his fight. Let us inform you that Nawab Malik has taken an aggressive stand against NCB in the Aryan Khan drugs case, He is continually attacking Sameer Wankhede. Malik claimed that CM Uddhav Thackeray has the support in this fight. Watch the video to know more.