Asia Cup IND vs PAK: एशिया कप में कितनी बार भिड़ चुके हैं भारत-पाकिस्तान? कब-कब किसकी हुई जीत, जानिए सब कुछ

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान आपस में 19 बार भिड़ चुके हैं. भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है. एशिया कप में आखिरी बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोहित शर्मा की कप्तानी में हराया था. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होगा. सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करेंगे.

Asia Cup Ind VS Pak (Photo Credit: Getty)
ऋषभ देव
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम
  • एशिया कप में 14 सितंबर को भारत-पाक मुकाबला

एशिया कप शुरू होने में अब बस चंद दिन बाकी हैं. 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा. एशिया कप में भारत का सफर 10 अगस्त से शुरू होगा. एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आपस में टकराएगी. टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला 14 सितंबर को होगा. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है. भारत और पाकिस्तान एशिया कप में कई बार भिड़ चुके हैं. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान आपस में कितनी बार भिड़ चुके हैं? कब-कब कौन जीता है? आइए इस बारे में जानते हैं.

कौन है एशिया की सबसे सफल टीम?

  • भारत एशिया की सबसे बड़ी टीम है. एशिया कप में भारत से आगे कोई नहीं है. अब तक एशिया कप के 16 सीजन हो चुके हैं.
  • भारत ने कुल 8 बार एशिया कप जीता है. भारत के दूसरी सबसे अच्छी टीम श्रीलंका है. श्रीलंका 6 बार एशिया कप की चैंपियन बनी है. 
  • एशिया कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है हालांकि पाकिस्तान को एशिया की तीसरी बड़ी टीम माना जा सकता है. पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है.
  • भारत ने पहली बार एशिया कप 1984 में जीता था. 1984 में ही पहली बार एशिया कप का आयोजन हुआ था. भारत ने आखिरी बार एशिया कप रोहित शर्मा की कप्तानी में 2023 में जीता था.

भारत-पाक में किसका पलड़ा भारी?

  • इंडिया एशिया की सबसे सफल टीम मानी जाती है. एशिया कप में पाकिस्तान के सामने भी भारत का रिकॉर्ड कुछ ऐसा ही है.
  • 1984 से लेकर 2023 तक, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 19 बार भिड़ चुके हैं. एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 10 बार हराया है.
  • एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 6 मैच हराए हैं. वहीं तीन मैच ऐसे रहे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकल सका. कुल मिलाकर एशिया कप में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है.

भारत कब-कब जीता?

  • पहला एशिया कप 1984 में हुआ. शारजाह में हुए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान एशिया कप में पहली बार टकराए. भारत ने पाकिस्तान को 54 रनों से हराकर एशिया कप जीता.
  • एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दूसरी बार 1988 में टकराए. बांग्लादेश के ढाका में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. भारत की ओर से मोहिन्दर अमरनाथ ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए.
  • 1988 के बाद भारत को एशिया कप में पाकिस्तान को हराने में 20 साल लग गए. 2008 में हुए एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया. इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने शानदार शतक लगाया.
  • 2010 में हुए एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया. टीम इंडिया की ओर से गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. साल 2012 में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.
  • साल 2016 में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एशिया कप में भिड़े. पहली बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में हुआ. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए.
  • 2018 में हुए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान दो बार आपस में भिड़े. भारत ने दोनों बार पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया.
  • साल 2022 में एशिया कप एक बार फिर टी-20 फॉर्मेट में हुआ. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के फिर से टकराए. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया.
  • साल 2023 में भारत-पाकिस्तान आखिरी बार एशिया कप में भिड़े. कोलंबो में हुए एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया. विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक जड़े थे.

पाकिस्तान कितनी बार जीता?

एशिया कप में पाकिस्तान भारत से अब तक 6 मैच जीता है. दोनों के बीच हुए 19 मैचों में 3 मैच बेनतीजा रहे. एशिया कप में पाकिस्तान को भारत पर जीत दर्ज करने में कई साल लग गए थे.

  • एशिया कप में भारत और पाकिस्तान पहली बार 1984 में भिड़े. एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार 1995 में हराया. पाकिस्तान 97 रन से पहली बार टीम इंडिया को एशिया कप में हराया.
  • साल 2000 में हुए एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया. ढाका में हुए मैच में पाकिस्तान ने 44 रन से जीत दर्ज की.
  • साल 2004 और 2008 में हुए एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. इन मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा.
  • इसके बाद हुए ज्यादातर एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी रहा. बीच-बीच में पाकिस्तान कभी-कभार जीता. 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान-भारत के बीच रोमांचक मैच हुआ. अफरीदी के छक्के से पाकिस्तान ने 1 विकेट से मैच जीत लिया था.
  • एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार 2022 में हराया था. पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया. इस मैच में विराट कोहली ने 60 रनों की शानदार पारी खेली थी.

भारत-पाकिस्तान एशिया की दो बड़ी टीमें हैं. दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक ही होता है. एशिया कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. हाल के सालों में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को कई बार बुरी तरह से हराया है. 14 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान आपस में 20वीं बार भिड़ने जा रहे हैं. फैंस इस महा मुकाबले को रोमांचक होने की उम्मीद कर रहे हैं. 

Read more!

RECOMMENDED