IND vs ENG Oval Test: टीम इंडिया ने ओवल में आख़िरी बार कब जीता था टेस्ट मैच? रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी था भारत का कप्तान

ओवल में भारत ने सिर्फ दो टेस्ट मैच जीते हैं. अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने पहली बार ओवल में टेस्ट मैच जीता था. भारत ने इस मैदान पर जब आखिरी बार टेस्ट मैच जीता था, रोहित शर्मा टीम इंडिया के हिस्सा था. इंग्लैंड का वो दौरा भारत के लिए काफी यादगार रहा था.

IND vs ENG Oval Test (Photo Credit: Getty)
ऋषभ देव
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • ओवल में भारत ने जीते सिर्फ दो टेस्ट मैच
  • ओवल में WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी थी इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच चल रहा है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ओवल के केनिंग्टन में हो रहा है. सीरीज के पांचवें मैच का नतीजा पांचवें दिन आएगा. भारत की जीत की संभावना कम लग रही है. अगर ऐसा होता है तो कप्तान शुभमन गिल इतिहास रचने में चूक जाएंगे. साथ ही भारत इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज भी हार जाएगी. ओवल के केनिंग्टन में भारत के सिर्फ दो कप्तान को जीत नसीब हुई है. ओवल में भारत ने आखिरी बार कब जीता था टेस्ट मैच? आइए ओवल के उस मैच के बारे में जानते हैं.

ओवल में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने सिर्फ दो टेस्ट मैच जीते हैं. आखिरी बार जब भारतीय टीम इस मैदान पर उतरी थी तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में हराया था. ओवल में हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थी. जब टीम इंडिया ने ओवल में आखिरी टेस्ट मैच जीता तो रोहित शर्मा भारत के कप्तान नहीं थे.

आखिरी बार कब जीता भारत?

  • ओवल में भारत को पहली टेस्ट जीत अजीत वाडेकर की कप्तानी में मिली. इस मैदान पर टीम इंडिया पहली बार 1971 में जीती.
  • ओवल में दूसरी बार टेस्ट जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को 50 साल का इंतजार करना पड़ा. ओवल में भारत को दूसरी जीत 2021 में मिली.
  • केनिंग्टन में साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच हराया था. उस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था.
  • ओवल के मैदान पर भारत ने सिर्फ दो टेस्ट मैच जीते हैं. 1971 में और 2021 में हुए टेस्ट मैच में.

कौन था भारत का कप्तान?

  • ओवल के केनिंग्टन में आखिरी बार जब टीम इंडिया ने टेस्ट मैच जीता. विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे.
  • साल 2021 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. तब भारत-इंग्लैंड सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था.
  • टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड गई थी. सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में हुआ. मैच ड्रॉ रहा.
  • टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में हुआ. भारत ने इस मैच को 151 रनों से जीत लिया. चौथा मैच इंग्लैंड ने जीता.
  • टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल के केनिंग्टन में हुआ. दोनों टीमें 1-1 से बराबर चल रही थीं. ये दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी था.

किसने जीता टॉस?

  • ओवल में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. पहली पारी में भारत की बैटिंग ज्यादा अच्छी नहीं रही.
  • टीम इंडिया पहली पारी में 191 रनों पर सिमट गई. शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. कप्तान कोहली ने भी 50 रन बनाए.
  • इसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के मुकाबले अच्छी बैटिंग की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए.
  • बॉलिंग में टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. बुमराह और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. सिराज और शार्दुल को भी 1-1 विकेट मिला.

भारत कैसे जीता?

  • पहली पारी के बाद भारत 98 रनों से पिछड़ गया. ये मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को दूसरी पारी में कमाल की बैटिंग की जरूरत थी.
  • भारत के शुरूआती बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की. टीम इंडिया का पहला विकेट 83 रन पर गिरा. भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए.
  • दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 127 रन बनाए. इसके अलावा तीन और बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी. केएल राहुल और कोहली फिफ्टी जड़ने से चूक गए.
  • इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 368 रनों का टारगेट मिला. दूसरी पारी में भारत के खतरनाक बॉलिंग के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं सके.
  • मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड 210 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने ओवल टेस्ट मैच 157 रनों से जीत लिया.
  • दूसरी पारी में भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा बुमराह, रविन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए.
  • भारत में 2021 में 50 साल बाद ओवल में कोई टेस्ट मैच जीता. कोहली ऐसा करने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने.

Read more!

RECOMMENDED