scorecardresearch

Paytm Fastag को कैसे Deactivate करें, किन बैंकों से और कैसे खरीद सकते हैं नया फास्टैग, जानिए पूरी डिटेल

Paytm Crisis: फास्टैग पेमेंट सर्विस ऑफर करने वाले बैंकों की लिस्ट अब घटकर 32 हो गई है. इन बैंकों को ही टोल पेमेंट के लिए इजाजत दी गई है. यदि आप पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो यह 15 मार्च 2024 के बाद काम नहीं करेगा. 

FASTag FASTag
हाइलाइट्स
  • पेटीएम फास्टैग का 15 मार्च तक ही कर सकते हैं इस्तेमाल

  • आरबीआई ने 32 ऑथराइज्ड बैंकों के फास्टैग खरीदने की दी है सलाह

यदि आप कार, ट्रक, बस के मालिक या चालक हैं और अभी तक टोल पेमेंट देने के लिए पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गड़बड़ी मिलने के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक को फास्टैग प्रोवाइडर की सूची से हटा दिया है. हालांकि इसके लिए 15 मार्च 2024 का समय दिया गया है. ऐसे में आप अपने अकाउंट में मौजूद रुपए का उपयोग करके मौजूदा पेटीएम फास्टैग के जरिए टोल टैक्स का पेमेंट कर सकते हैं. 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग काम नहीं करेगा. आरबीआई ने यूजर्स को 32 ऑथराइज्ड बैंकों के फास्टैग खरीदने की सलाह दी है. 

क्या है फास्टैग
फास्टैग एक Electronic Toll Collection System है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. ये टैग अधिकृत बैंक की ओर से किया जाता है और ऑनलाइन माध्यम से इसे टोल लिया जाता है. टोल प्लाजा पर लगे रीडर्स गाड़ी की विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए टैग को स्कैन करते हैं और लिंक किए गए अकाउंट के माध्यम से चार्ज कट जाता है. टोल बूथ पर आप ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करके फास्टैग खरीद सकते हैं. 

इन 32 बैंकों से ले सकते हैं फास्टैग
भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,  एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइमनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक,आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जे एंड के बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे Paytm Fastag अकाउंट को करें डिएक्टिवेट (Deactivate)
1. आप टोल-फ्री नंबर 1800-120-4210 डायल करें. 
2. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर या टैग आईडी दें.
3. ऐसा करने के बाद Paytm कस्टमर सपोर्ट एजेंट आपके फास्टैग को बंद कर देगा.

पेटीएम ऐप पर जाकर ऐसे कर सकते हैं अकाउंट को डिएक्टिवेट
1. सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप पर जाना होगा और प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा.
2.  इसके बाद आप Help & Support ऑप्शन पर टैप करें. 
3. इसके बाद Banking Services & Payments ऑप्शन पर पर जाएं.
4. फास्टैग ऑप्शन सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद Chat with us पर क्लिक करें. 
6. फिर डिएक्टिवेशन रिक्वेस्ट जनरेट करें.

फास्टैग पेटीएम पोर्ट से कैसे करें डिएक्टिवेट
1. सबसे पहले फास्टैग पेटीएम पोर्ट पर जाएं.
2. फिर क्रिडेंशियल डालकर लॉगिन करें.
3. इसके बाद फास्टैग नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
4. इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और Help & Support ऑप्शन पर टैप करें.
5. फिर I Want to Close My Fastag Profile ऑप्शन पर टैप करें.

नया फास्टैग कैसे खरीदें
1. आप NHAI वेबसाइट पर लिस्टेड 32 बैंक का फास्टैग खरीद सकते हैं.
2. गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से My FASTag डाउनलोड करें.
3. फिर ऐप को ओपन करें. इसके बाद Buy Fastag ऑप्शन पर टैप करें.
4. इसके बाद Amazon या Flipkart का फास्टैग खरीदने का लिंक दिखेगा.
5. आप एक्टिवेट फास्टैग ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. फिर अमेजन या फ्लिपकार्ट सेलेक्ट करें और क्यूआर कोड स्कैन करें.
7. इसके बाद अपने व्हीकल का डिटेल्स भरें. 
8. इस तरह से आपका नया फास्टैग एक्टिवेट हो जाएगा.