scorecardresearch

Mahila Haat: हाथ के हुनर से बना रही हैं पहचान, घर के आंगन में लगाया बाजार

बिहार के मुजफ्फरपुर में महिलाओं ने अपने हुनर को पहचान दिखाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. एक महिला समूह बना कर सबने महिला हाट लगाया है. इस महिला हाट की खासियत ये है कि यहां पर कोई भी सामान बाजार से ला कर नहीं बेचा जाता. यहां बिकने वाले हर सामान को महिलाएं घर में खुद तैयार करती है. इस हाट का मकसद महिलाओं के हुनर को नई पहचान देना है.

In Muzaffarpur, Bihar, women have taken a big step to show their talent. By forming a women's group, everyone has organized a Mahila Haat. The specialty of this Mahila Haat is that no goods are brought here and sold from the market. Every item sold here is prepared by the women themselves at home. The purpose of this Haat is to give a new identity to the skills of women.