scorecardresearch

Agnipath Protest: भारत बंद पर हाई अलर्ट, बिहार के 20 जिलों में Internet पर पाबंदी

Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों के बीच आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. इससे पहले हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित बिहार और झारखंड में एक-एक दिन का बंद बुलाया जा चुका है. बंद को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. GRP और RPF अलर्ट पर है और सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि आज देशव्यापी बंद का आह्वान ऐसे समय किया गया है जब एक दिन पहले ही तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कह दिया गया कि सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना में संशोधन हो सकता है लेकिन इसे वापस नहीं लिया जाएगा.

Agnipath Protest: Bharat Bandh has been called today amid violent demonstrations against the Agnipath scheme. Earlier, a one-day bandh has been called in Bihar and Jharkhand. Due to the bandh, elaborate security arrangements have been made in different states of the country. GRP and RPF are on alert and are being monitored through CCTV.