scorecardresearch

UGC NET 2024: यूजीसी नेट Registration की अंतिम तिथि दूसरी बार बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, जानें ताजा नोटिस और प्रोसेस

UGC NET 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नोटिफिकेशन के अनुसार नेट एग्जाम का आयोजन 18 जून 2024 को देश भर में अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा. कुल 83 विषयों के लिए नेट परीक्षा आयोजित की जाएगी.साल में दो बार नेट की परीक्षा होती है. 

UGC NET 2024 Registration UGC NET 2024 Registration
हाइलाइट्स
  • 18 जून 2024 को होगा यूजीसी नेट एग्जाम 

  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं 20 मई तक

UGC NET June 2024 Date Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाने का ऐलान किया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवदेन नहीं किया है, वे अब 19 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर पंजीकरण (Registration) कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी, जिसे बढ़ा कर 15 मई की गई थी. अब दूसरी बार तिथि बढ़ा कर 19 मई की गई है. 

इस दिन तक कर सकते हैं शुल्क का भुगतान
NTA ने अपनी वेबसाइट पर यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों की मांग पर यूजीसी नेट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया गया है. कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान 20 मई 2024 की रात्रि 11.59 बजे तक कर सकते हैं.आवेदन फॉर्म में करेक्शन 21 से 23 मई तक किया जा सकेगा.

सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग है आवेदन शुल्क 
यूजीसी नेट 2024 के आवेदन के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है. जनरल वर्ग के उम्मीदवार को 1150 रुपए शुल्क देना होगा. आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के 600 रुपए, ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपए, एससी और एसटी वर्ग के लिए 325 रुपए शुल्क तय किया गया. थर्ड जेंडर के उम्मीदवार 325 रुपए देकर आवेदन कर सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

कब होगा एग्जाम का आयोजन 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नोटिफिकेशन के अनुसार नेट एग्जाम का आयोजन 18 जून 2024 को देश भर में अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा. इस एग्जाम में दो पेपर शामिल होंगे. पेपर कुल तीन घंटे का होगा. इसमें कुल 150 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे.

साल में दो बार होती है परीक्षा 
एनटीए की ओर से साल में दो बार एक बार जून और दूसरी बार दिसंबर महीने में नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. कुल 83 विषयों के लिए नेट परीक्षा आयोजित की जाती है. कई भारतीय भाषाओं और कुछ विदेशी भाषा में परीक्षा आयोजित की जाती है. इस बार देश की यूनिवर्सिटीज और उच्च शिक्षा संस्थानों में पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए UGC-NET यानी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट स्कोर के आधार पर दाखिला हो सकेगा. 

UGC NET 2024 के लिए कैसे करें आवेदन
चरण 1: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा.
चरण 2: इसके बाद होमपेज पर यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
चरण 3: यूजीसी नेट पंजीकरण या लॉगिन के लिए एक नया टैब दिखाई देगा.
चरण 4: वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को नेट पंजीकरण फॉर्म में भरें.
चरण 5: रजिस्ट्रेशन के बाद यूजीसी नेट का फॉर्म भरें.
चरण 6: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें.
चरण 7: भविष्य के संदर्भ के लिए पूरा आवेदन पत्र डाउनलोड करें.आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें.

कोई समस्या हो तो यहां कर सकते हैं संपर्क 
यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन से लेकर किसी और फील्ड में कहीं समस्या हो तो फोन नंबर 011–40759000/011–69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. ई-मेल एड्रेस ugcnet@nta.ac.in. पर भी अपनी समस्या बता सकते हैं.