scorecardresearch

Lok Sabha Election 2024 Constituency Wise Details: 7 फेज में वोटिंग, किस राज्य की किस सीट पर कब डाले जाएंगे वोट, जानिए

Lok Sabha Election Dates Announced: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी. यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में सातों चरणों में वोटिंग होगी. जबकि महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर 5 चरणों में वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे.

Lok Sabha Election 2024 Constituency Wise Details Lok Sabha Election 2024 Constituency Wise Details

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. देशभर में 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. 4 जून को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 89 सीटों पर 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 94 सीटों पर 7 मई, चौथे फेज में 96 सीटों पर 13 मई, 5वें फेज में 49 सीटों पर 20 मई, छठे चरण में 57 सीटों पर 25 मई और 7वें चरण में 57 सीटों पर एक जून को वोट डाले जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं किस फेज में किस राज्य की कौन-कौन सी सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

किस फेज में कहां होगी वोटिंग-
पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में पुडुचेरी, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, सिक्किम,त्रिपुरा, नागालैंड, अंडमान निकोबार, मिजोरम की एक-एक सीटों के अलावा मेघालय, मणपुर, अरुणाचल प्रदेश की 2-2 सीटों पर वोटिंग होगी. महाराष्ट्र और असम की 5-5 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश की 6 सीटें, बिहार की 4 सीटें, राजस्थान की 12 सीटें, तमिलनाडु की 39 सीटें, उत्तराखंड की 5 सीटें, उत्तर प्रदेश की 8 सीटें और  पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

दूसरे फेज में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में असम और बिहार की 5-5 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलवा कर्नाटक की 14 सीटों, केरल की 20 सीटों, मध्य प्रदेश की 7 सीटों, महाराष्ट्र की 8 सीटों, मणिपुर की एक सीट, राजस्थान की 13 सीटों, त्रिपुरा की एक सीट और उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

सम्बंधित ख़बरें

तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की 2, गुजरात की 26, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 4, दमन और दीव की 2 के अलावा जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोट डाले जाएंगे.

चौथ फेज में 13 मई को 96 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, जम्मू-कश्मीर की एक, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश की 8 और ओडिशा की 4 सीटों पर वोटिंग होगी.

5वें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 5, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा छठे चरण की दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोटिंग होगी.

7वें चरण में एक जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें बिहार की 8, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, हिमाचल प्रदेश की 4, उत्तर प्रदेश की 13, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग होगी.

उत्तर प्रदेश में किस चरण में कहां होंगे चुनाव-
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 8 सीटों- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में 8 सीटों- अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में 7 मई को 10 सीटों- संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में वोटिंग होगी. चौथे चरण में 13 मई को 13 सीटों- शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोट डाले जाएंगे.

5वें चरण में 20 मई को 14 सीटों- मोहनलालगंज, लखनऊ, राबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी. छठे चरण में 25 मई को 15 सीटों- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, मुडरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में वोटिंग होगी. 7वें और आखिरी चरण में एक जून को 13 सीटों- महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोट डाले जाएंगे.

बिहार में 7 चरणों में वोटिंग-
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सातों चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण में 4 सीट, दूसरे चरण में 5 सीट, तीसरे चरण में 5 सीट, चौथे चरण में 5 सीट, 5वें चरण में 5 सीट, छठे चरण में 8 सीट और 7वें चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को बांका, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में 7 मई को खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर और अररिया में वोटिंग होगी.

चौथे चरण में 13 मई को बेगूसराय, दरभंगा, मुंगेर, समस्तीपुर और उजियारपुर में वोट डाले जाएंगे. 5वें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और हाजीपुर में वोटिंग होगी. छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज और सीवान में वोटिंग होगी. 7वें और आखिरी चरण में एक जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी.

राजस्थान में 2 चरण में वोटिंग-
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. इन सीटों पर 2 फेज में चुनाव होंगे. राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 12 लोकसभा सीट और दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में 19 अप्रैल को गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर और उदयपुर में वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें: