सारा अली खान ने शेयर की खास पोस्ट (साभार: इंस्टाग्राम)
सारा अली खान ने शेयर की खास पोस्ट (साभार: इंस्टाग्राम) केदारनाथ, अतरंगी रे जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के बहुत ही करीब हैं. अमृता सिंह का नाम भी फिल्म इंडस्ट्री की बेहरीन अभिनत्रियों में शामिल होता है.
आज अमृता सिंह अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर सारा ने अपनी मां के लिए बेहद ही खास पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और अमृता सिंह की कई तस्वीरें कोलाज में लगाकर पोस्ट की हैं.
मां की कार्बन कॉपी हैं सारा अली:
सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अमृता सिंह की अलग-अलग तस्वीरों को साथ में पोस्ट किया है. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर आप एक पल के लिए कंफ्यूज हो जायेंगे कि कौन अमृता है और कौन सारा. सारा इन तस्वीरों में एकदम अपनी मां की कार्बन कॉपी लग रही हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है, 'हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे मम्मी... हमेशा मुझे आईना दिखाने के लिए धन्यवाद, लेकिन फिर भी हमेशा मुझे प्रेरित करते रहना, मुझे प्रोत्साहित करते रहना और मुझे इंस्पायर करते रहना. मैं वादा करती हूं कि मैं आपको हमेशा खुश रखने और गर्व महसूस कराने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगी और मैं हर रोज आपके द्वारा दी गई ताकत, सुंदरता, अनुग्रह और प्रतिभा के एक अंश को आत्मसात करने की कोशिश करूंगी.’