जिस मॉनसून का इंतजार पूरे भारत को बेसब्री से रहता है वो मॉनसून अब वापस जा रहा है. लेकिन जाते जाते भी मॉनसून ने अपनी ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पिछले दो दिनों में यूपी के कई शहरों में जोरदार बारिश हुई. बारिश की वजह से पूरे यूपी में भारी तबाही हुई. मॉनसून के दौरान हर शहर की तस्वीर लगभग एक जैसी ही होती है. केवल शहरों के नाम बदल जाते हैं, हालात नहीं बदलते. भारतीय मौसम विभाग के एक आंकड़े के मुताबिक पिछले साल यानि वर्ष 2020 में देश के विभिन्न हिस्सों से भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 600 से अधिक लोगों की जान गई और हजारों करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ. ऐसे में सवाल ये है कि बाढ़ और बारिश से होने वाले नुकसान का जिम्मेदार कौन है? देखिए ये रिपोर्ट.
Monsoon rain wreaks havoc in several parts of the country every year. Thousands of people die in various rain-related incidents during the monsoon. Unfortunately, this has been going on for so many years but nothing has changed yet. So the question is, who is responsible for all the damage caused by rain? Watch this report.