scorecardresearch

COVID: America जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जान लें ये नए नियम

कोरोना से लड़ाई जारी है लेकिन अच्छी खबर है कि कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंध खत्म हो रहे हैं. इस लिहाज से अमेरिका जाने की राह देख रहे भारतीयो के लिए भी राहत की खबर आई है, क्योंकि अमेरिका ने कोरोना महामारी के चलते अंतराष्ट्रीय यात्राओं पर जो बैन लगाया था उसे नवंबर से हटाने का फैसला किया है. अमेरिका ने नए नियम जारी किए है जिसके तहत बाहरी लोगों का अमेरिका जाना आसान होने वाला है. नए नियमों से भारत समेत दुनिया के सभी देशों को सुविधा होगी. इस रिपोर्ट में जानें नए नियम.

After several months of disruption caused by COVID, the United States will re-open for air passengers from November. Under the new international travel policy, only those individuals will be allowed to enter the country who have been fully vaccinated. Watch this video to know more.