scorecardresearch

डिजिटल हेल्थ मिशन का क्या होगा असर, क्या होगी हेल्थ ID की खासियत?

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन लॉन्च किया. इस मिशन के जरिए लोगों को एक यूनीक आईडी कार्ड दिया जाएगा, जिसमें उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अगर आप देश के किसी भी कोने में इलाज के लिए जाएंगे तो आपको कोई जांच रिपोर्ट या पर्ची आदि नहीं ले जानी होगी. आपकी सारी जानकारी हेल्थ कार्ड में मौजूद होगी. डॉक्टर सिर्फ आपकी आईडी से ये जान सकेंगे कि आपको पहले कौन सी बीमारी रही है और आपका कहां क्या इलाज हुआ है. यानी आपके कार्ड पर मौजूद नंबर डालते ही आपके सेहत से जुडी हर जानकारी डॉक्टर को मिल जाएगी. देखें सच्ची खबर, अच्छी खबर, नवज्योत रंधावा के साथ.

Prime Minister Narendra Modi launched the Ayushman Bharat Digital Mission on Monday. Every individual will get a digital health ID card. What are the specification of this card and how it will function, we discussed this video. Watch GNT special Show.