scorecardresearch

Corona काल में नए अंदाज में दिखे स्कूल, देखें क्या क्या बदल गया

1 सितंबर से भारत में कई राज्यों में स्कूल खुल गए. लेकिन इसी के साथ आशंका पैदा हो रही है कि अगर बच्चों में कोरोना के मामले बढ़े तो क्या होगा? उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्यों में सख्त प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खोले गए हैं. राज्य सरकारों ने स्कूलों को कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दिया है. लेकिन इन नियमों का स्कूल में कितना पालन हो रहा है? ये सवाल बच्चों के माता-पिता को खाए जा रहा है. गुड न्यूज टुडे आपको दिल्ली के स्कूलों की सैर कराएगा और आप जानेगें कि कोरोना से बचाव के लिए स्कूलों ने क्या तैयारी कर रखी है. और देखिए कोरोना काल में खुले दिल्ली के स्कूलों में क्या नया हो गया. देखिए ये रिपोर्ट.

After witnessing a downward trend in new Covid cases, several state governments announced to reopen schools from September 1. Though schools have been asked to follow strict COVID guidelines but parents are still concerned for their children. Watch this report to know the COVID precautions being taken in Delhi schools.