scorecardresearch

भारतीय वायुसेना की ये बेटियां दुश्मन को धूल चटाने की ताकत रखती हैं, देखें

बदलाव के इस दौर में बेटियां कमाल कर रही हैं. हर मोर्चे पर उन्होंने खुद को अव्वल रखा है. अपने जज्बे और जुनून से नया इतिहास गढ़ा है. जमीन, आसमान पर बेटियों की शौर्य पताका फहराई तो भला समंदर की सरहद कैसे छोड़ देते. इतिहास ने खुद को फिर दोहराया, यहां भी महिला शक्ति को सम्मान मिला और वॉरशिप पर चार महिला अफसरों को तैनाती दी गई. दो महिला अफसरों को एयरक्राफ्ट करियर विक्रमादित्य पर तैनात किया है. इसके अलावा दो महिला फाइटर भी वॉरशिप पर तैनात की गई हैं. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.

So much is changing in the country now. Sainik Schools have now opened for female students. Women officers are being promoted to Colonel rank. This is the first time that women officers were being promoted to the rank of Colonel. Meet women officers who are taking the charge in various areas of defence forces.