scorecardresearch

भारत में अंगदान कतराते हैं लोग, कितनी जटिल है कानूनी प्रक्रिया? देखें देश की बात सूद के साथ

भारत में अगंदान को लेकर बेहद कम बातचीत होती है. लोग अंगदान से कतराते हैं. हमारे शरीर में करीब 37 ऐसी चीजें हैं जिन्हें दान देकर हर साल 5 लाख देशवासियों को मरने से बचा सकते हैं. ये दान जीने के साथ और मरने के बाद दोनो ही स्थितियों में दिया जा सकता है. जान बचाने के लिए अंगदान देने में एक बात का ख्याल जरूर रखना होता है कि ये सब पूरी तरह से कानून के दायरे में होना चाहिए. देखें अंगदान पर खास कार्यक्रम, देश की बात सुनाता हूं, सोनू सूद के साथ.

Organ donation is not very common in India. People are afraid of organ donation. In the human body, there is 37 organ that can be donated after death. A living person can also donate some organs like a kidney. For organ donation in the nation, there are some rules regarding it. Watch the video for more information.