scorecardresearch

सामाजिक एकता की बेमिसाल कहानी, गांववालों ने खुद ही खड़ा कर दिया इतना बड़ा बांध, देखें

ना इंजीनियर ना सरकारी सहयोग और ना बैंक से लोन, राजस्थान के बूंदी जिले के भोमपुरा गांव के लोगों ने खुद ही 2050 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा बांध खड़ा कर दिया. राजस्थान के बूंदी जिले का ये पहला इतना लंबा और चौड़ा बांध है जिसे ग्रामीणों ने अपनी स्वेच्छा से खुद की जमीन देकर बिना किसी सरकारी सहायता के खुद के दम पर बनाया है. भोमपुरा और उसके आसपास के 13 गांवों के ग्रामीणों ने जनसहयोग से 45 लाख रुपये एकत्र कर इस बांध को बनाया. यही नहीं, इसे बनाने के लिये ग्रामीणों ने खुद ही मेहनत मजदूरी भी की. देखिए सामाजिक एकता की बेमिसाल कहानी.

Without any government help, villagers in Bhompura village of Rajasthan’s Bundi district constructed a 2050-foot-long dam. The residents of 13 villages came together and contributed Rs 45 lakh and worked hard day and night to build the dam. Watch this report to know more.