scorecardresearch

Ayodhya में 2023 तक भक्तों के लिए खुल जाएगा Ram Mandir, तेजी से हो रहा है निर्माण!

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का भक्त इंतजार कर रहे हैं. भक्तों के लिए मंदिर दिसंबर 2023 से खुल सकता है. मंदिर के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. मंदिर की नीव तैयार कर ली गई है. राम मंदिर की नींव ऐसे चट्टान की बनी है, जिस पर सदियों तक राम मंदिर की पताका फहराती रहेगी. असल में इस काम की चुनौती इसलिए बढ गई क्योंकि यहां जमीन में बालू की मात्रा ज्यादा थी. जब राम मंदिर निर्माण शुरू हुआ तो तय किया गया कि नींव पिलर पर खड़ी होगी, जैसे नदी के उपर निर्माण करते हुए पिलर डाले जाते हैं, उसी तरह मंदिर के लिए भी पिलर डालने की योजना थी. देखें गुड न्यूज स्पेशल.

Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra will be open for devotees on December 2023. The first phase of the construction of the Ram Mandir has been completed. Construction work at the Teerth Kshetra has been completed. Devotees are waiting for that moment when the temple will be ready for the world. Watch the video to know more.