scorecardresearch

तालिबान में पड़ी फूट, क्या गिर जाएगी Afghanistan में सरकार? देखें

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनते ही आपसी रार भी शुरू हो गई है. तालिबान सरकार में डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बनाए गए मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के हक्कानी नेटवर्क से मतभेद के बाद काबुल छोड़ने की खबरें हैं. आपको बता दें, पिछले हफ्ते ही राष्ट्रपति भवन में मुल्ला बरादर और हक्कानी नेटवर्क के नेता खलील उर-रहमान के बीच तीखी झड़प हो गई थी. इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक भी आपस में भिड़ गए थे. बताया जा रहा है कि काबुल के राष्ट्रपति कार्यालय में अंतरिम कैबिनेट को लेकर मुल्ला बरादर और खलील उर-रहमान के बीच बहस हुई थी. हालांकि तालिबान किसी भी आपसी तकरार से इनकार कर रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

Days after the announcement of interim government in Afghanistan, there are multiple reports of a feud between the two factions of the Taliban. However, the Taliban has denied such reports. Watch this video to know more about this story.