scorecardresearch

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, देश की ताकत बढ़ाएगा न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग शिप INS ध्रुव! देखें शुभ समाचार

गणेश उत्सव का शुभारंभ हो चुका है. घर घर बप्पा पधार चुके हैं. गणपति से विघ्व बाधाएं दूर करने की प्रार्थना की जा रही है. वहीं आज हमारी सेना को ध्रुव की शक्ति मिलने जा रही है. भारत का पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज INS ध्रुव आज लॉन्च होगा. प्रधाममंत्री मोदी के अमेरिका जाने का शुभ संयोग भी बन रहा है. अमेरिका से बरसों पुरानी दोस्ती के लिहाज से ये दौरा अहम हो सकता है. राष्ट्रपति बाइडेन से ये पीएम मोदी की पहली मुलाकात होगी. ब्रिक्स देशो के शिखर सम्मेलन में आतंक के खिलाफ चर्चा की गई है. वहीं इंग्लैंड को ओवल में मात देने के बाद अब बारी मैनचेस्टर की है. आज से इंग्लैंड से पांचवा टेस्ट मैच शुरु हो रहा है. देखें देखें शुभ समाचार, रोमिता और वैभव के साथ.

Ganesh Chaturthi is being celebrated across the country. India's first research vessel and missile tracking ship, Dhruv, is planned to be commissioned by NSA Ajit Doval today. Prime Minister Narendra Modi is likely to visit the US to attend the Quad Summit-level meeting on September 24. Watch the full episode of Shubh Samachar, in this video.