scorecardresearch

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री, आज सुबह 11 बजे होगा शपथग्रहण

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री का चेहरा मिल गया है. कांग्रेस आलाकमान ने कैबिनेट मंत्री और तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है. अगले साल फरवरी-मार्च में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दलित सिख चेहरे को कमान दी जा रही है. चन्नी सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. चन्नी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बधाई दी और कहा कि हमें पंजाब के कि हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना है. उनका विश्वास सर्वोपरि है. देखें GNT एक्सप्रेस.

Charanjit Singh Channi, Chamkaur Sahib MLA, was appointed as the next chief minister of Punjab by the Congress party on Sunday. The choice of Charanjit Singh Channi as leader of the Congress' legislature party in Punjab, and the head of its government, was confirmed by state-in-charge Harish Rawat. Channi will take oath as Chief Minister on Monday at 11 am. Watch the video to know more information.