scorecardresearch

यूपी चुनाव को लेकर आज भी लखनऊ में मंथन करेगी बीजेपी, देखें 1 मिनट में 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 350 के लक्ष्य को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों को धार देने में जुट गई है. भाजपा की जीत का खाका तैयार करने के लिए यूपी चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने पहले दौरे पर बुधवार को लखनऊ पहुंचे थे. सहप्रभारी और क्षेत्र प्रभारियों की टीम यहां लगातार तीन दिनों तक मैराथन बैठकें करेगी. इस सिलसिले में आज भी बैठकों का दौर जारी रहेगा.

To achieve the target of 350 in the assembly elections to be held in the year 2022 in Uttar Pradesh, the Bharatiya Janata Party has started giving an edge to the preparations. Union Education Minister Dharmendra Pradhan, who was made the UP election in charge to prepare the blueprint for BJP's victory, reached Lucknow on his first visit on Wednesday. The team of co-in-charge and area in-charge will hold marathon meetings here for three consecutive days. The round of meetings in this regard will continue even today. Watch the video to know more information.