scorecardresearch

भूख के खिलाफ इस शख्स ने छेड़ी जंग, राइस ATM चलाकर करते हैं लोगों की मदद

खाने की बर्बादी में दुनिया हर साल सात लाख पैंतीस हजार करोड़ रुपए बर्बाद करती है. भारत की इकॉनमी तीन ट्रिलियन की है और दुनिया 1 ट्रिलियन जूठन में खत्म कर देती है. भारत में हर साल 50 हजार करोड़ रुपए की कीमत का अन्न बर्बाद हो जाता है. ये सब बताने का मतलब भोजन के प्रति आपके व्यवहार को आईना दिखाना है. हैदराबाद में भी एक शख्स लोगों के लिए यही काम कर रहे हैं. देखें क्या है उनका विजन, इस वीडियो में.

People across the world have bad habits regarding wasting food. To save food wastage, a person in Hyderabad established rice ATMC and runs it for the betterment of society. Watch the video for more information.