scorecardresearch

योगेश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त, कई महीने से खाली था पद

दिल्ली विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है. प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है. अभी वे दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. उससे पहले वे दिल्ली के ही नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली के निदेशक और उससे पहले वडोदरा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के कुलपति रहे थे. उन्हें कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहतरीन शोध के लिए जाना जाता है. दिल्ली विश्वविद्यालय में कुलपति का पद कई महीने से खाली था.

Delhi University has got a new Vice-Chancellor. Professor Yogesh Singh has been made the Vice-Chancellor of Delhi University. Presently he is the Vice-Chancellor of Delhi Technological University. He was the Director of Netaji Subhas Institute of Technology, Delhi, and before that the Vice-Chancellor of the Maharaja Sayajirao University of Vadodara. He is known for his excellent research in the field of computer engineering. The post of Vice-Chancellor at Delhi University was vacant for several months. Watch the video to know more information.