scorecardresearch

Amitabh Bacchan और Aamir Khan बेच चुके थे अपनी Rolls Royce, लेकिन फिर भी उनके नाम कट गया चालान

भारतीय कानून के तहत अगर कोई किसी से गाड़ी खरीदता है तो उसके लिए जरूरी है कि वह उसको अपने नाम ट्रांस्फर करवा ले. अगर वह ऐसा नहीं करता है तो चालान, एक्सिडेंट आदि के मामले में कार के पुराने ओनर को ही पेनल्टी भरनी पड़ती है.

अक्सर कहा जाता है कि जैसे ही कार को बेचें उसको ट्रांस्फर जरूर करवा लें. अगर ऐसा नहीं करवातें हैं कि कोई भी चालान, या एक्सिडेंट में कार का पुराना मालिक शामिल हो जाता है. ऐसा ही हमारी बॉलीवुड की दो हस्तियों के साथ हुआ. साथ ही जो कार भी शामिल हैं, उनकी भी कीमत करोड़ों में है.

किसके साथ हुआ किस्सा?
दरअसल इस किस्से में बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान शामिल हैं. इस मामले में अमिताभ बच्चन की कार रॉल्स रॉयस फैंटम और आमिर खान की कार रॉल्स रॉयस घोस्ट है. असल में इन दोनों कारों को बेंगलुरु को कारोबारी और नेता यूसुफ शरीफ ने कुछ साल पहले दोनों अभिनेताओं से खरीदा था.

क्या है मामला?
इन दोनों कारों के उपर के 18.53 लाख और 19.73 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. ये जुर्माना बिना कर्नाटक के रोड टैक्स को चुकाए लंबे समय तक कारें चलाने को लेकर लगा है.  दरअसल यूसुफ शरीफ ने यह दोनों कारें दोनों अभिनेता से खरीदी, लेकिन उन्होंने दोनों कारों को ट्रांस्फर नहीं करवाया. जिसके कारण यह दोनों कारे उन्हीं अभिनेताओं के नाम पर चलती रहीं.

सम्बंधित ख़बरें

कहां खड़ी हुई दिक्कत?
यूसुफ शरीफ ने क्योंकि कार को ट्रांस्फर नहीं करवाया था. इसलिए कानूनन यह पेनल्टी दोनों अभिनेताओं के नाम पर गई है. आरटीओ ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों कारों की ओनरशिप को ट्रांस्फर नहीं करवाया गया था. अमिताभ और आमिर ने ये कारें कब बेचीं, ये तो पता नहीं चल पाया. लेकिन बेंगलुरू के आरटीओ (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) के मुताबिक, रॉल्स रॉयस फैंटम साल 2021 से बेंगलुरू में है जबकि रॉल्स रॉयस घोस्ट 2023 से बेंगलुरू में चल रही है.