scorecardresearch

Delhi: स्कूल के सामने खुली शराब की दुकान, लोगों ने जताया विरोध, देखें केजरीवाल को लेकर क्या बोले लोग

दिल्ली में नशे के खिलाफ लोगों ने सत्याग्रह छेड़ दिया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत नए शराब ठेके खोलने की घोषणा की है. कई जगहों पर प्राइवेट शराब की दुकानें खोली जानी हैं लेकिन इसको लेकर अब लोग विरोध में उतर आए हैं. निर्माण विहार के पास राधेपुरी में शराब की प्राइवेट दुकान बैंक के बगल में और स्कूल के सामने अलॉट की गई है. स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने इसका विरोध किया है. इस Video में देखें क्या बोले लोग.

Several new private liquor shops have been opened in Delhi under the new excise policy. The locals have come out against some liquor shops. In Radhey Puri near Nirman Vihar, a private liquor shop has been allotted next to the bank and in front of the school. See what the locals said.