
Dead body Taken Out From Grave in UP
Dead body Taken Out From Grave in UP उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मृतक महिला के शव को दफनाने के 13 दिन बाद बाहर निकाला गया है. परिजनों ने मृतक महिला की हत्या का शक जताया है. परिवार ने छत्तीसगढ़ एसपी से जांच की मांग की. इसके बाद छत्तीसगढ़ एसपी ने रामपुर पुलिस अधीक्षक को एक चिट्ठी लिखी. इसके बाद महिला के शव को 13 दिन बाद कब्र से निकाला गया.
दरअसल, रामपुर के गांव मिर्जापुर की एक महिला की शादी 12 साल पहले एक मौलाना से हुई थी. दोनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रह रहे थे, वहीं महिला की मौत हुई. उसके शव को रामपुर लाकर दफन कर दिया गया. महिला के परिजनों ने उसकी मौत को हत्या बताते हुए उसके पति मौलाना पर आरोप लगाया. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक छत्तीसगढ़ से गुहार लगाई की मामले की जांच कराई जाए.
परिजनों की मांग पर एसपी छत्तीसगढ़ ने एक पत्र रामपुर पुलिस अधीक्षक को लिखा. इस चिट्ठी में रामपुर डीएम से 13 दिन पहले दफन किए गए महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की सिफारिश की. जिलाधिकारी रामपुर ने 13 दिन पहले दफन किए गए शव को निकालने के आदेश दिए. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से निकला गया, जिसका पोस्टमार्टम रामपुर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में किया जाएगा.
रामपुर के थाना मिलक खानम क्षेत्र के गांव मिर्जापुर की रेहनी वाली सलमा बेगम की छत्तीसगढ़ में संदिग्ध मौत हुई थी. सलमा बेगम के परिजनों ने उनके पति मौलाना बशीर पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया. मौलाना की सात वर्षीय बेटी ने छत्तीसगढ़ में पड़ोसियों को अपनी मां की मौत की जानकारी दी थी. इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी छत्तीसगढ़ से हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच करने की गुहार लगाई.
एसपी छत्तीसगढ़ ने रामपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा. इस चिट्ठी में सलमा बेगम के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई थी. एसपी रामपुर ने जिलाधिकारी को लिखा कि इस मामले में जांच के लिए कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जाना जरूरी है. डीएम के निर्देश पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतका सलमा बेगम का शव को कब्र से निकाल लिया है.
इस मामले पर पीड़िता के भाई राजू ने बताया कि मेरी बहन की मृत्यु छत्तीसगढ़ में हुई है. 10 दिन पहले हमारी बहन को मारा है. 5 बजे के समय उसे मारकर अस्पताल लेकर गए हैं. हमें रात को 2 बजे बताया कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है. यह मामला पहले का है लेकिन हमें बताया नहीं. राजू ने बताया, हमने बोला भी कि हम अपनी बहन को देखने के लिए आ रहे हैं. हमने यह भी कहा कि वीडियो कॉलिंग करो लेकिन वह भी नहीं कराई और ना ही बातचीत कराई .

पीड़िता के भाई ने कहा, आज जब मैं छत्तीसगढ़ गया तो वहां पड़ोसियों ने बताया कि तुम्हारी बहन को मारा गया है. हमारी बहन की 7 साल की छोटी लड़की है. उसने नीचे आकर पड़ोसियों को बताया कि मेरी मां को मार रहे हैं, उन्हें जहर पिला रहे हैं. अब मैं यही चाहता हूं कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. हमारे बहनोई बशीर को उम्र कैद हो और पूरे घर को हों. सभी लोग इसमें शामिल थे.
पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने इस मामले को लेकर कहा कि कल ऑफिस में छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी आए. उनके साथ कुछ लोग भी थे. उस दौरान एसएसपी बिलासपुर छत्तीसगढ़ का एक पत्र दिया गया. छत्तीसगढ़ में एक महिला की मौत हुई थी, वहां से परिजन शव को लाए थे. मृतक महिला और परिजन थाना क्षेत्र मिलक ख़ानम के रहने वाले हैं. महिला का अंतिम संस्कार किया जा चुका था.
रामपुर एसपी ने बताया कि मायके पक्ष का ये आरोप है कि महिला का मौत संदिग्ध थी, उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ था. उन्होंने एसएसपी बिलासपुर छत्तीसगढ़ से अनुरोध किया था. शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई. मैंने कल ही जिलाधिकारी से रिक्वेस्ट किया क्योंकि तत्काल इसका पोस्टमार्टम कराया जाना अनिवार्य है. इस पर जिलाधिकारी ने आदेश दिया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद कब्र से महिला के शव को निकालकर कार्रवाई की जा रही है. महिला का पोस्टमार्टम रामपुर जिला चिकित्सालय में कराया जाएगा. जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट होगी, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
(आमिर खान की रिपोर्ट)