Model, lover get life sentence in 2018 murder case of school teacher in Delhi
Model, lover get life sentence in 2018 murder case of school teacher in Delhi दिल्ली की एंजेल गुप्ता को रोहिणी कोर्ट ने कत्ल के एक मामले में उसके प्रेमी समेत उम्र कैद की सजा सुनाई है. यानी कि कभी कैटवॉक कर रैंप पर अपने जलवे बिखरने वाली आइटम सॉन्ग कर थिएटर में भीड़ बढ़ने वाली एंजेल गुप्ता अब पूरी जिंदगी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद रहेगी. रोहिणी कोर्ट ने एंजेल गुप्ता उर्फ शशिप्रभा, एंजेल के प्रेमी मंजीत सेहरावत और चार अन्य आरोपियों को मंजीत की पत्नी सुनीता की हत्या के मामले में पहले दोषी करार दिया फिर एंजेल गुप्ता और मंजीत सहरावत को उम्र कैद की सजा सुनाई.
7 साल पुराना है कत्ल का मामला
कत्ल का ये सनसनीखेज मामला सात साल पुराना है. मंजीत सहरावत दिल्ली द्वारका में रहता था. मंजीत की पत्नी सुनीता जो कि सोनीपत के फिरोजपुर के स्कूल में प्राथमिक स्कूल में टीचर थी. सुनीता हर सुबह स्कूल अपनी कार से जाती थी. 29 अक्टूबर 2018 को सुबह सुनीता हर दिन की तरह स्कूल जाने के लिए निकली लेकिन कभी पहुंच न पाई. हालांकि वो दिन उनके लिए बेहद खास था. 29 अक्टूबर 2018 को उन्हें अकैडमिक काम के लिए सम्मानित किया जाना था. जब सुनीता दरियापुर पुलिस चौकी के पास पहुंची उसी वक़्त शूटर्स ने बेहद करीब से उन्हें तीन गोली मारी और फरार हो गए.
सुनीता की हत्या जिस तरीके से की गई थी पुलिस उसको लेकर सत्संग की थी हालांकि मनजीत पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की लेकिन पुलिस को मनजीत की किसी कहानी पर यकीन नहीं हुआ. हत्या जिस तरीके से की गई थी उसे देखकर साफ था कि हथियारों का टारगेट सिर्फ सुनीता को मारना था और कोई वजह सामने नहीं आ रही थी. इस बीच सुनीता के घर वालों ने पुलिस में शिकायत दी कि इस हत्या के पीछे मनजीत का हाथ है.
सुनीता की डायरी से खुला सच
पुलिस अभी सुनीता और मनजीत के बीच रिश्तों की जांच कर ही रही थी कि पुलिस के हाथ सुनीता की एक डायरी लग गई. जैसे-जैसे पुलिस डायरी के पन्ने पलट दी गई कत्ल के राज खुलते चले गए 10 साल उसे डायरी में सुनीता ने ऐसी कई बातें लिखी थी जिससे एक बात साफ हो गई की मनजीत का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है और सुनीता को शक था कि मनजीत उसके साथ कुछ भी कर सकता है जाहिर है उनके रिश्ते धीरे-धीरे खराब होते जा रहे थे और डायरी में सब कुछ दर्ज था.
इसके बाद पुलिस ने मनजीत के कॉल रिकॉर्ड की जांच की तो पुलिस टीम को एंजेल गुप्ता उर्फ शशि प्रभा के बारे में पता लगा. 26 साल की मॉडल एंजेल गुप्ता बेहद खूबसूरत थी और जांच में पता लगा कि वह मनजीत के बेहद करीब थी और दोनों शादी की तैयारी भी कर रहे थे. क़त्ल से पहले कत्ल के बाद मनजीत और एंजेल की कई बार फोन पर बात हुई थी. कई बार लोकेशन भी एक ही निकली, इसके बाद पुलिस को शक हुआ की कत्ल की साजिश में एंजेल का भी हाथ हो सकता है.
मिलकर रची थी कत्ल की साजिश
बस इसके बाद पुलिस ने एंजेल और मनजीत से दोनों से पूछताछ शुरू कर दी. जांच में पता लगा कि सुनीता के कत्ल की साजिश दोनों ने मिलकर रची थी. सुनीता का क़त्ल करने के लिए शूटर राजीव उर्फ विशाल उर्फ जॉनी 10 लाख रुपए में हायर किया. आरोपी मनजीत से एक और गलती हुई थी उसने शूटर को सुपारी की पहली किश्त ऑनलाइन पे कर दी थी. जिसका रिकॉर्ड पुलिस को मिल गया. साथ में सीसीटीव फुटेज का ट्रेल भी बड़ा सुराग साबित हुआ.
इसके बाद पुलिस ने मनजीत शेरावत एंजेल गुप्ता उर्फ शशि प्रभा और शूटर को गिरफ्तार कर लिया. तमाम सबूतों को आधार बनाते हुए दिल्ली पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ तय वक्त में चार सीट दाखिल कर दी थी और 7 साल बाद रोहिणी कोर्ट मुख्य आरोपी मनजीत सहरावत और उसकी प्रेमिका एंजेल उम्र कैद की सजा सुनाई.
प्रेमिका के साथ मिलकर किया कत्ल
कोर्ट ने चार आरोपियों मंजीत सहरावत, एंजेल गुप्ता, विशाल, दीपक को क़त्ल, आपराधिक साज़िश रचने के अरोप में दोषी पाया और सजा सुनाई. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि शशि प्रभा उर्फ एंजेल गुप्ता अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए पहले मुंबई गई थी वहां उसने मॉडलिंग की कुछ फिल्मों में उसे आइटम सॉन्ग का भी काम मिला लेकिन अचानक से उसे काम मिलना बंद हो गया जिसके बाद वह दिल्ली आई. दिल्ली जाकर भी उसने काफी कोशिश की लेकिन एंजेल को कोई काम नहीं मिला. इसी दौरान एक नाइट क्लब में एंजेल की मुलाकात मंजिल से हुई दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी करने की सोची.
लेकिन मनजीत के इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की जानकारी मनजीत की पत्नी सुनीता को चल गई थी. हर दिन घर में झगड़े होते थे जिसके बाद मनजीत और एंजेल ने सुनीता को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. पूछताछ में यह बात भी सामने आई थी कि सुनीता को 25 अक्टूबर 2018 को यानी जिस दिन करवा चौथ था उसी दिन गोली मारनी थी लेकिन उसका प्लान फेल हो गया था और सुनीता बच निकली थी लेकिन इसके बाद ऐसा प्लान बनाया गया जिसमें सुनीता बच ना सके.