हादसे के बाद जुटी भीड़
हादसे के बाद जुटी भीड़
माता-पिता का बच्चों को डांटना एक आम बात है. फिर चाहे वह उनकी शरारत के लिए हो, या उन्हें कोई सीख व नसीहत के तौर पर हो. लेकिन कई बार बच्चे मां-बाप की डांट से काफी खफा हो जाते हैं. ऐसे में उनका व्यवहार भी बदल जाता है. वो अपने मां-बाप से काफी नाराज हो जाते हैं.
ऐसा ही एक मामला सूरत शहर से सामने आया है, जहां एक पिता की डांट बेटे को इतनी नागवार गुज़री की उसने खुद की जान ले ली. इसके लिए उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसके बाद उसकी जान चली गई. यह पूरा वाक्या एक CCTV कैमरे में कैद हो चुका है.
कहां का है मामला?
यह घटना सूरत शहर के रामपुरा इलाके की है. यहां 23 साल के एक डायमंड वर्कर ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है. इसके पीछे की वजह है कि उसने पिता ने उसे डांटा था. बेटे की असमय मौत से परिवार में दुख की लहर दौड़ गई है. जानकारी के लिए बता दें कि बेटा परिवार का इकलौका लड़का था.
आखिर क्यों डांटा पिता ने?
इस 23 साल के लड़के को उसने पिता ने केवल इस बात पर डांटा था कि वह बिना काम के आवार फिरता रहता था. उसके पिता की शायद मंशा होगी कि बेटा उसकी डांट को नसीहत की तरह लें और सुधर जाएं, लेकिन पिता को कहां पता था कि उसे ऐसा मंजर देखना पड़ेगा.
कौन था मृतक?
मृतक का नाम दानिश मोतीपानी है. वह पिता मोहम्मद मुनाफ मोतीपानी और अपने परिवार के साथ रामपुरा रामवाड़ी के पास 'हमदपार्क' बिल्डिंग में रहता था. वह मोतीपानी डायमंड फैक्ट्री के ऑफिस में काम करता था. जानकारी के मुताबिक, दानिश बिना काम के इधर-उधर घूमता रहता था, जिसके लिए उसके पिता उसे डांटते थे.
शुक्रवार, 26 दिसंबर की रात करीबन आठ बजे डांट से दानिश गुस्से में आ गया और अपनी बिल्डिंग की चौथी मंज़िल से कूद गया. उसे तुरंत गंभीर हालत में लोखत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे आधिकारिक रूप से मृत घोषित कर दिया था. लालगेट पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल मौत का केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
- संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट