scorecardresearch

ऑनलाइन रमी गेम में हारा 80 लाख रुपए, कारोबारी को रखनी पड़ी गाड़ी और जमीन गिरवी

एक युवक को ऑनलाइन रमी गेम का ऐसा शौक चढ़ा कि वह गेम में लाखों रुपए हार गया. हालांकि वह पहले गेम से मुनाफा कमा चुका था.

रमी गेम रमी गेम

आजकल ऑनलाइन गेम खेल पैसे जीतने वाले ऐप काफी पॉपुलर हैं. लेकिन इसी बीच कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं. जहां पैसे जीतने के बजाए इंसान पैसे हार जाता है. कई लोग तो इन गेम के चक्कर में अपना बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं. एक ऐसा ही मामला पिंपरी-चिंचवड़ से आया, जहां एक युवक पर ऑनलाइन गेम रमी के कारण 80 लाख रुपये का कर्ज हो गया है.

क्या है मामला
पिंपरी- चिंचवड़ के एक युवक को ऑनलाइन गेम रमी खेलने की आदत लग गई थी. जिसके चलते वह सिर 80 लाख रुपये का कर्ज हो गया है. इस युवक का नाम जयकुमार जाधव है, जो पेशे से एक कारोबारी है. इनका कारोबार रियल एस्टेट का है. इन्होंने गेम में पैसे जीतने के लिए अपने कारोबार को ही दांव पर लगा दिया.

कितने का खेला दांव
जयकुमार जाधव ने अपनी महंगी कार पर 2.5 प्रतिशत और डेढ़ एकड़ जमीन को 7 प्रतिशत की दर से गिरवी रख दिया. जयकुमार को इस गेम की लत उनके दोस्तों से लगी. उनके दोस्तों ने ही पहली बार उन्हें खेलने के लिए कहा. पहली बार तो जयकुमार ने 5000 लगाकर 54000 रुपए का मुनाफा किया. जयकुमार ने एक बार और दांव खेला तब उन्हें 4-5 लाख रुपए का मुनाफा हुआ. लेकिन उसके बात जयकुमार के नसीब ने उनके साथ ही खेल खेलना शुरू कर दिया.

सम्बंधित ख़बरें

कबसे होना शुरू हुआ नुकसान
जयकुमार को जब ऐप पर थोड़ा विश्वास हुआ तो उन्होंने बड़े दांव लगाने शुरू कर दिए, लेकिन हाथ में फूटी कौड़ी नहीं लगी. पिछले डेढ़ साल में, जयकुमार ऑनलाइन गेम में 80 लाख रुपये हार चुके हैं. लाखों रुपये के कर्ज के पहाड़ के कारण, उन्होंने गांव में अपनी डेढ़ एकड़ जमीन और एक महंगी गाड़ी गिरवी रख दी है. जयकुमार ने कहा है कि उन्हें एक एकड़ जमीन के बदले 10 लाख रुपये और कार के बदले कुछ पैसे मिले थे. उन्होंने अपने दोस्तों से झूठ बोलकर भी कुछ पैसे लिए थे. 

मंत्री पर मढ़ा आरोप
दोस्तों ने उनकी मदद की है और विश्वास जताया है कि वह जल्द ही कर्ज से बाहर आ जाएंगे. उन्होंने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर भी रमी खेल को युवाओं को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है. जयकुमार ने मंत्रियों से ऐसी चीजों को बढ़ावा न देने का अनुरोध किया है. उन्होंने यह भी मांग की है कि सरकार तुरंत ऑनलाइन रमी या अन्य गेम को बंद करे और इस ऑनलाइन रमी जाल में फंसे युवाओं को मुक्त करे. उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वे ऐसे ऑनलाइन रमी गेम का शिकार न हों. इस गेम के कारण 80 लाख के कर्ज का पहाड़ टूट पड़ा, अन्य युवाओं पर न पड़े, उन्होंने युवाओं से इस ओर न जाने की अपील की है.

-श्रीकृष्ण पांचाल की रिपोर्ट