scorecardresearch

दो महीने तक बिना पैसे खर्च किए होटल में रही महिला, टैक्सी भी फ्री में बुक करती थी

चीन में एक 20 वर्षीय महिला हुआंग कई होटलों में दो महीने तक रहती रही वो भी एकदम मुफ्त में. महिला हर बार होटल में सफाई की शिकायत कर बिल माफ करवा लेती थी.

Chinese Woman Chinese Woman

चीन में एक 20 वर्षीय महिला हुआंग कई होटलों में दो महीने तक रहती रही वो भी एकदम मुफ्त में. महिला हर बार होटल में सफाई की शिकायत कर बिल माफ करवा लेती थी. इसके साथ ही वह जान-बूझकर अपनी स्किन पर चोट लगाकर बाथिंग सेंटरों से रिफंड भी लेती थी. जांच के दौरान उसके सामान में मृत क्रिकेट्स का डिब्बा मिला, जिससे वह होटलों को फंसाने की कोशिश करती थी.

टैक्सी और रेस्टोरेंट का भी किया दुरुपयोग
हुआंग ने टैक्सी सेवाओं का भी बार-बार गलत इस्तेमाल किया. उसने कई राइड-हेलिंग ऐप्स अपने दो फोन में डाउनलोड कर रखे थे और बारी-बारी से उनका इस्तेमाल कर पेमेंट नहीं करती थी. खाने का जब कोई इंतजाम नहीं होता तो वो ऑर्डर कर रेस्टोरेंट की शिकायत कर रिफंड लेती थी.

ऑनलाइन शॉपिंग और ब्यूटी पार्लर की फ्री सुविधाएं
हुआंग ने ऑनलाइन कपड़े खरीदकर सात दिन की रिटर्न पॉलिसी का फायदा उठाया और बिना कोई खर्च किए नए कपड़े पहने. वह ब्यूटी पार्लर जाकर नाखून और पलकें बनवाती, फिर गलत सर्विस का बहाना बनाकर फ्री में ये सेवाएं लेती.

पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला ने जताया अफसोस नहीं
दो महीने तक ऐसा करते रहने के बाद पुलिस ने उसे अप्रैल में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद भी हुआंग ने पुलिस पर अपनी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि वह अब कभी शंघाई वापस नहीं आएगी.

पुलिस ने दी चेतावनी
इंटरनेट यूजर्स ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी. किसी ने कहा, “अब वह जेल में मुफ्त रहेगी.” तो किसी ने कहा ऐसे मामलों से दुकानदारों और ग्राहकों के बीच भरोसा टूटता है. पुलिस ने भी साफ किया है कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जांच में पुलिस को हुआंग के सामान में मृत क्रिकेट्स का एक डिब्बा भी मिला, जिसे वह होटलों को फंसाने के लिए इस्तेमाल करती थी.

शंघाई के होटलों में आमतौर पर प्रति रात लगभग 200 युआन फीस लगती है. हुआंग ने अपने ठहरने के लिए सिर्फ तीन बार पेमेंट किया और वो भी उन पुरुषों ने किया जो उसने ऑनलाइन मिले थे. एक शख्स ने बताया कि उसने बाथिंग सेंटर में हुआंग के रहने का खर्च उठाया था. आखिरकार, दो महीने के बाद उसकी इस फ्रीलोडिंग का पर्दाफाश हो गया.