scorecardresearch

कौन है जो Lakhimpur हिंसा के आरोपियों को बचा रहा? देखें

3 अक्टूबर को लखीमपुर में किसानों को कुचलने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा का नाम सामने आने के बाद आज 6 दिनों के बाद भी आशीष पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आशीष मिश्रा के साथ साथ अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास का भी नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि अंकित दास भी किसानों को कुचलने वाली गाड़ियों में मौजूद था. लेकिन ये दोनों आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. इसके अलाव चश्मदीद सुमित जायसवाल और 4 लोगों की पीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को भी पुलिस नहीं पकड़ पाई है. ऐसे में सवाल ये है कि राज्य सरकार की सख्ती के बाद भी कौन है जो आरोपियों को बचा रहा है.

Even after 6 days, the main accused in the Lakhimpur case, Ashish Misra, has not been arrested so far. UP Police pasted another notice outside Union minister Ajay Kumar Mishra's residence in Lakhimpur Kheri, asking his son Ashish Mishra to appear before the police. Watch this report.